Bajaj Pulsar 180 दमदार इंजन और जबरदस्त पिकअप के साथ लांच, जानें क्या है कीमत

 
Bajaj Pulsar 180 दमदार इंजन और जबरदस्त पिकअप के साथ लांच, जानें क्या है कीमत

Bajaj Pulsar 180 Launch: बजाज अपने ग्राहकों के लिए एक नई मोटरसाइकिल लेकर आया है. ऐसी मोटरसाइकिल जो कि अपने दमदार इंजन और पिकअप के लिए जानी जाएगी. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने नई Bajaj Pulsar 180 को लांच कर दिया है. नए मॉडल में पहले जैसा ही लुक दिया गया है.

इस Bajaj Pulsar 180 में नई हेडलाइड के साथ AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन), दो पाइलट लैंप्स और नए डीकेल्स भी दिए गए हैं. जिससे ग्राहकों को आधुनिक सुविधा मिल सके. यह मोटरसाइकिल युवाओं को ज्यादा पसंद आने वाली है. नए अवतार में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और इनफिनिटी एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1,07,904 रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लांच किया है.

WhatsApp Group Join Now

Bajaj Pulsar 180 में है दमदार इंजन

Bajaj Pulsar 180 में दमदार दिया गया है. इंजन के दमदार होने से मोटरसाइकिल की लाइफ कई गुना ज्यादा हो जाती है. बजाज ऑटो ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें मजबूत इंजन दिया है. Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Bajaj Pulsar 180 में हैं 5-स्पीड गियरबॉक्स

अब तक आपने बजाज की चार गियरबॉक्स वाली मोटरसाइकिल चलाई होगी लेकिन इस Bajaj Pulsar 180 में पांच स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. जिससे आप अपनी मन मुताबिक स्पीड के साथ मोटरसाइकिल चला सकते हैं. इस Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

यह है मोटरसाइकिल की लंबाई और चौड़ाई

Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है. इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है.Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है. इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज-ए क्लास लिमोजिन भारत में लॉन्च को तैयार, आकर्षक फीचर्स की होगी भरमार

Tags

Share this story