Bajaj Pulsar 220 Vs Pulsar 200 NS: इन दोनों बाइक्स में से कौन सी है ज्यादा ताकतवर, अभी देखिए हाईवे पर कौन सी बाइक देती है बेहतर माईलेज

 
Bajaj Pulsar 220 Vs Pulsar 200 NS: इन दोनों बाइक्स में से कौन सी है ज्यादा ताकतवर, अभी देखिए हाईवे पर कौन सी बाइक देती है बेहतर माईलेज

Bajaj Pulsar कंपनी कि बेहतरीन बाइक साबित हुई है. इन बाइक्स ने भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही काफी धूम मचाया था. और अब ये कंपनी कि सबसे धांसू बाइक्स में से एक हैं. अगर आपके पास भी पल्सर कि कोई वैरियंट बाइक है तो आज हम बताने जा रहे हैं कि Bajaj Pulsar 220 और Bajaj Pulsar 200 NS में से कौन सी बाइक सबसे ज्यादा दमदार है. ये स्पोर्ट्स बाइक्स अपने सेगमेंट में काफी बेहतरीन बाइक हैं. बाजार में इनकी कीमत देखें तो ये 1.10 लाख से 1.35 लाख रुपए एक्स शोरुम है.

Bajaj Pulsar 220

Bajaj Pulsar 220 Vs Pulsar 200 NS: इन दोनों बाइक्स में से कौन सी है ज्यादा ताकतवर, अभी देखिए हाईवे पर कौन सी बाइक देती है बेहतर माईलेज
Image Credit- Bajaj Auto

Bajaj Pulsar 220 में पावर के लिए 220 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.93 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके साथ ही इसमें एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जॉर्बर दिया है. इसके फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. बाइक के डाइमेंशन कि बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने 1.08 लाख रुपए रखी है.

WhatsApp Group Join Now

Pulsar 200 NS

Bajaj Pulsar 220 Vs Pulsar 200 NS: इन दोनों बाइक्स में से कौन सी है ज्यादा ताकतवर, अभी देखिए हाईवे पर कौन सी बाइक देती है बेहतर माईलेज
Image Credit- Bajaj Auto

Bajaj Pulsar NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS-4 कमप्लाइंट DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 23 PS का मैक्सिमम पावर और 8000 आरपीएम पर 18.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके साथ ही के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ एंटी-फ्रिक्शन बुश दिया है. वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अब्जॉर्बर यूनिट दिया गया है.

Pulsar NS200 के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, 300 मिलीमीटर डिस्क (ABS) 280 मिलीमीटर डिस्क (डबल डिस्क) ब्रेक दिया गया है. इस बाइक की लंबाई 2017 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1075 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस करीब 1363 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 169 मिलीमीटर है.इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने 1.14 लाख रुपए रखी है. दोनों के फीचर्स और इंजन के हिसाब से बजाज पल्सर 200 एनएस ने सबको पीछे छोडते हुए अपने आप को सबसे अव्वल साबित किया है.  

यह भी देखें: लंबे इंतजार के बाद आ रही Mahindra कि ये शानदार एसयूवी, एडवांस्ड फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ, अभी देखिए कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story