Bajaj Pulsar: Bajaj Auto की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बजाज ने अपनी नई Pulsar NS160 और NS200 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदसत् पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं रखी है.
Bajaj Pulsar NS160 And NS200
अब आपको बता दें कि 2023 Bajaj Pulsar NS160 में 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह 17.2PS की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. नया इंजन सेटअप BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किया गया है.
इसका मतलब है कि यह बाइक E20 फ्यूल पर भी चलेगी. वहीं दूसरी ओर 2023 Bajaj Pulsar NS200 की बात करें तो इसमें 199cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन मैक्सिमम 24.5PS की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बजाज की दोनों नई पल्सर बाइक्स में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है.
Bajaj Pulsar NS160 And NS200 Safety Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इन बाइक्स में शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें कंपनी ने बायब्रे कॉलिपर्स और पेटल डिस्क ब्रेक नहीं मिलता है. इसकी बजाय दोनों बाइक सर्कुलर डिस्क और ग्रिमेका कॉलिपर्स के साथ आती हैं. नई बाइक्स में 2022 मॉडल में मिलने वाले 260mm फ्रंट डिस्क का साइज बढ़ाकर 300mm कर दिया गया है. यही साइज Pulsar NS250 और Pulsar F250 में भी मिलता है.
Bajaj Pulsar NS160 And NS200 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Bajaj Pulsar NS160 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.34 लाख रुपए रखी है. वहीं नई Bajaj Pulsar NS200 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.47 लाख रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS200 युवाओं के दिलों पर राज करने आ रही नई पल्सर एनएस200, ABS के साथ बेहतरीन होंगे फीचर्स