Bajaj-Triumph Bike: Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही नई बाइक, लुक्स और तगड़ा पॉवरट्रेन बिखेरेगा जलवा

 
Bajaj-Triumph Bike: Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही नई बाइक, लुक्स और तगड़ा पॉवरट्रेन बिखेरेगा जलवा

Bajaj-Triumph Bike: Bajaj Auto और Triumph Motorcycle काफी समय से एक बेहतरीन बाइक बनाने पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही हालही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस शानदार बाइक को भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान बना रही हैं. साथ ही इस बाइक में कंपनी काफी तगड़ा पॉवरट्रेन प्रदान करा सकती हैं. साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की आने वाली ये धांसू बाइक रॉयल एनफिल्ड बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है.

Bajaj-Triumph Bike Design

देखी गई इस शानदार बाइक में कंपनी मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, स्टालिइश हेडलाइट के साथ नंबर प्लेट, गोल मिरर के साथ ऑल-LED सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा काफी स्टाइलिश लुक प्रदान कराया जा सकता है.

Bajaj-Triumph Bike Engine

कंपनी ने अपनी इस बाइक के पॉवरट्रेन के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं कराई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक में 350 सीसी के लगभग का इंजन प्रदान करा सकती है. सिंगल सिलंडर और लिक्यूड कूल्ड तकनीक वाला ये इंजन 37 बीएचपी पॉवर पर 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा.

WhatsApp Group Join Now

Bajaj-Triumph Bike Rival

कंपनी की ये बाइक में मार्केट में आने के बाद कई शानदार बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती हैं. इसमें होंडा सीब300 आर, बीएमडब्लू 310आरआर, रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 350 जैसे कई धांसू बाइक को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Bajaj-Triumph Bike Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी की इस बाइक की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 220F बजाज की इस सस्ती बाइक में है तगड़ा पॉवरट्रेन, लुक्स के दीवाने हो जाएंगे आप

Tags

Share this story