आ गई बजाज की पैसा वसूल बाइक जो मात्र 90 रुपए में 60 किलोमीटर तक सरपट दौड़ेगी, कीमत जान मुंह में आ जाएगा पानी

 
आ गई बजाज की पैसा वसूल बाइक जो मात्र 90 रुपए में 60 किलोमीटर तक सरपट दौड़ेगी, कीमत जान मुंह में आ जाएगा पानी

भारत में आधे से ज्यादा परिवार मिडल क्लास से आते हैं। परिवहन जीवन का एक हिस्सा बन चुका है जिसकी वजह से आज के समय में हर एक घर में आपको एक या एक से अधिक टू व्हीलर देखने को मिल जाएगी। भारत में टू व्हीलर का बहुत बड़े स्तर का बाजार है.

आप भी अगर एक नई टू व्हीलर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो बजाज की 70 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देने वाली गाड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जाने इसके बेहतरीन फीचर्स

बजाज की ओर से आने वाली CT 125 इंजन और माइलेज दोनों मे अपनी केटेगरी मे किसी से कम नहीं। बजाज CT 125 के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो यह बाइक लुक के मामले में कुछ ज्यादा खास तो नहीं है। पर आपको इसमें लंबी और आरामदायक सीट मिलती है। रात के अंधेरे में सहायता के लिए इसमें हैलोजन वाली हेड लाइट मिलती है। अच्छे लुक के लिए इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक का सिस्टम है.

WhatsApp Group Join Now

अगर टेक्निकल फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक मे 125 CC का 4 स्ट्रोक वाला इंजन मिलता है। कम बजट वाली बाइक होने के कारण इसमें डिजिटल के बजाय एनालोग स्पीडोमीटर है.

जानें इसका धमाकेदार माइलेज

आपातकालीन परिस्थिति में मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी जाती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति 1 लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम 71,500 रुपये की कीमत है। यही बाइक एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदने को मिलती है। यह बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ही वेरिएंट मे मिलती है.

इसे भी पढ़े: अब चाबी संभालने का झंझट खत्म! OLA का 170 KM रेंज वाला Electric Scooter पासवर्ड से होगा स्टार्ट, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story