Best Budget Scooters: नए साल में खरीद लीजिये ये शानदार स्कूटर, एक लीटर में चलेगी करीब 68km! जानें डिटेल्स

 
Best Budget Scooters: नए साल में खरीद लीजिये ये शानदार स्कूटर, एक लीटर में चलेगी करीब 68km! जानें डिटेल्स

Best Budget Scooters: अब देर किस बात की जब आ गई है आपके बजट की शानदार स्कूटर. बेहतरीन माइलेज देने वाली स्कूटर आपके लिए एक दम परफेक्ट बैठेगी. इतना माइलेज देगी कि पेट्रोल के दाम की नहीं होगी टेंशन. पेट्रोल की कीमत तो आपके बस में नहीं है लेकिन ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर आम आदमी खुद से खरीद सकता है.

अगर आप ज्यादा माइलेज वाली और बजट में स्कूटर की तलाश में हैं तो आपकी यह तलाश यहां खत्म हो सकती है क्योंकि हम आपके लिए देश में मौजूद सबसे ज्यादा माइलेज और बजट वाले स्कूटर्स लेकर आए हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं बेस्ट माइलेज और बजट वाली बेहतरीन स्कूटर.

WhatsApp Group Join Now

Best Budget Scooters कौन से हैं

TVS JUPITER: इसकी कीमत करीब 70-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें intelliGO आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ 110cc इंजन आता है, जो लगभग 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

HONDA ACTIVA 6G: इसकी कीमत 73,086 रुपये से 76,587 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो करीब 60 kmpl का माइलेज ऑफर करता है.

Best Budget Scooters: नए साल में खरीद लीजिये ये शानदार स्कूटर, एक लीटर में चलेगी करीब 68km! जानें डिटेल्स
YAMAHA FASCINO HYBRID 125

FASCINO HYBRID 125: स्कूटर की कीमत 76,600-87,830 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप आता है, जिसकी मदद से यह लगभग 68 kmpl तक का माइलेज दे पाता है. यह 8.2PS/10.3Nm पावर आउटपुट देता है.

YAMAHA RAYZR 125: इसकी कीमत 80,730-90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पांच वेरिएंट्स में आता है. यह काफी स्पोर्टियर स्कूटर है, इसमें भी 125cc इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जिससे मदद से यह भी करीब 68 kmpl कर का माइलेज दे पाता है.

SUZUKI ACCESS 125: स्कूटर की कीमत 77,600-87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5-लीटर की है. इसमें 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो करीब 64 kmpl का माइलेज ऑफर करता है.

इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: पूरे साल Maruti Suzuki की गाड़ियों का रहा दबदबा! जानें कौन सी सबसे ज्यादा बिकी कार

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story