{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Best Family Car In India: मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज और ये शानदार फीचर्स

 

अगर आप भी कम बजट में नई गाङी लेने की सोच रहे हैं जो अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ आती हो तो आज हम आपको पांच ऐसी गाङियों के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में फीट बैठती है और आपकी जरूरत पर भी खरा उतरती है. आज हम आपको जिन कारों के बारे में बताएंगे वो सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करती है इस लिस्ट में Maruti से लेकर Hyundai तक कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं.

Maruti Wagon R

Wagon R भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है ये एक फैमिली कार है जो लॉन्च के बाद से ही बहुत पॉपुलर है. Maruti Wagon R कुल तीन ट्रिम- LXi, VXi और ZXi में आती है बता दें ग्लोबल NCAP टेस्ट रेटिंग में इस कार को 2 स्टार रेटिंग मिली है. Wagon R की कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किमी. प्रति लीटर का माइलेज और CNG वेरिएंट 32.52 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है.

TATA Tiago

एंट्री लेवल सेगमेंट में TATA Tiago भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसको खूब पसंद किया जाता है. इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है और इसमें 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. ARAI की एक रिपोर्ट के अनुसार Tiago 23.84Kmpl तक का माइलेज देती है कीमत की बात करें तो TATA Tiago की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होकर 7.07 लाख रुपये तक जाती है.

Hyundai Grand i10 Nios

बजट रेंज में Hyundai Grand i10 Nios भी एक अच्छा ऑप्शन है ये कार शानदार डिजाइन और जबरदस्त लुक के साथ आती है. Grand i10 Nios दो इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचाज्ड पेट्रोल में आती है. इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.28 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.50 लाख रूपये तक जाती है.

Maruti Celerio

Image credit: marutisuzuki

Celerio भी एक अच्छा ऑप्शन है बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस हैचबैक का नया मॉडल लॉन्च किया था. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. ARAI के मुताबिक Maruti Celerio 26.68 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि Celerio भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है साथ ही इसमें सेगमेंट फस्ट आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है. कीमत की बात करें तो Maruti Celerio की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.94 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki Swift

Image credit: marutisuzuki.com

कम दाम में Maruti Swift भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसको बेझिझक खरीद सकते हैं ये कार कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है. Swift में 1.2-लीटर 4 सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आती है साथ ही Maruti Swift अच्छा माइलेज भी देती है.

यह भी पढें: बेस्ट 300cc इंजन बाइक: पावर और फीचर्स के मामले में इनका कोई जवाब नहीं, जानिए कीमत