Best Maruti Car: इस साल कौन सी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी? कॉम्पटीशन में कौन रहा आगे? जानें कार की दमदार रेंज

 
Best Maruti Car: इस साल कौन सी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी? कॉम्पटीशन में कौन रहा आगे? जानें कार की दमदार रेंज

Best Maruti Car: मार्केट में जब हम कार खरीदने जाते हैं तो दिमाग में कुछ ब्रांड्स पहले से होते हैं। उन ब्रांड्स में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे नाम शामिल होते हैं। मगर अगस्त के महीने में कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अच्छे रिजल्ट दिए। अगस्त 2000 में 18,418 गाड़ियों की बिक्री हुई लेकिन मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। इसके अलावा एक और चौकाने वाले रिजल्ट आए हैं। Best Maruti Car सेलिंग कौन सी है चलिए बताते हैं उसके फीचर्स।

Best Maruti Car मारुति सुजुकी बलेनो के खास फीचर्स

मारुति ब्रेजा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में नंबर 1 जगह बना ली है। इसके अलावा एक और चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है। वहीं टाटा नेक्शन की कीमत 7.60 लाख से शुरू हो रहे हैं। यह दोनों कीमतें एक्स शोरूम की है। नई मारुति ब्रेजा ने टाटा नेक्शन, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया है। मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्शन के बीच काफी डिफरेंस हैं।

WhatsApp Group Join Now

मारुति ने अगस्त 2022 में Brenzza की 15,193 गाड़ियों को बेचा है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 12906 गाड़ियों को बेचा था। दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने जुलाई नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15085 गाड़ियों को बेचा है। अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 10006 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। नेक्सॉन ने 51 प्रतिशत की सालाना बिक्री बढ़ी।

Best Maruti Car: इस साल कौन सी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी? कॉम्पटीशन में कौन रहा आगे? जानें कार की दमदार रेंज
Image Credit- Maruti suzuki

Hyundai ने अगस्त, 2022 में Creta कॉम्पैक्ट SUV की 12,577 गाड़ियां बिची हैं। तो वहीं साल 2021 में 12597 गाड़ियां बिकी। टाटा मोटर्स ने अगस्त, 2022 में 12 हजार से पंच एसयूवी की बिक्री के साथ एसयूवी सेगमेंट में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी। सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गई। मारुति बलेनो इस साल की बेस्ट कार बन गई।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार अब बड़े साइज में होगी लॉन्च, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ अब इतनी होगी कीमत, अभी जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story