Best Mileage Bike: जबरदस्त माइलेज की हैं ये बेहतरीन बाइक, 900KM की दमदार रेंज,जानें डिटेल्स

 
Best Mileage Bike: जबरदस्त माइलेज की हैं ये बेहतरीन बाइक, 900KM की दमदार रेंज,जानें डिटेल्स

Bajaj CT100: भारत में सबसे ज्यादा बिक्री कम्यूटर बाइक्स की होती है. यानी ऐसी बाइक, जिनका यूज आप डेली कम्यूटर करने या अपने प्राइमरी ट्रांसपोर्ट के रूप में करते हैं. आमतौर पर ग्राहकों को ऐसी बाइक्स की तलाश रहती है, जो कम दाम में मिले और बेहतरीन माइलेज दे. आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाले हैं. यह बाइक फुल टैंक में आपको 900KM तक सफर करा सकती है. हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह Bajaj CT100 है. 
दरअसल, बजाज सीटी100 मार्केट की एक पॉपुलर बाइक है, जो बेहतरीन माइलेज ऑफर करती है. इस बाइक में 70 से 90Kmpl तक का माइलेज मिलता है. बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है. टैंक फुल कराने में आपके करीब 1000 रुपये खर्च होंगे और इसके बाद आप 900KM तक का सफर कर पाएंगे. 

बाइक की कीमत

आपको बता दें कि फिलहाल बजाज ने Bajaj CT100 की बिक्री बंद कर दी है. इसकी जगह अब दूसरे कुछ मॉडल्स आ गए हैं. बंद होने से पहले CT100 की कीमत 52,832 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी. हालांकि सेकेंड हैंड मार्केट में आप इस बाइक को आराम से खरीद सकते हैं. सेकेंड हैंड वाहनों की बिक्री करने वाली कुछ वेबसाइट्स पर इसे करीब 40 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. 

WhatsApp Group Join Now

इसका इंजन और फीचर्स

मोटरसाइकिल में 102cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.9 PS और 8.3 Nm आउटपुट देता है. इसका वजन सिर्फ 108 किलोग्राम है. यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक और फ्लेम रेड में आती है. इसका मुकाबला TVS Star City Plus और Hero HF Deluxe जैसी बाइक्स के साथ रहता है. इसमें हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़े: अपनी कार को बनाएं इलेक्ट्रिक कार और पेट्रोल को करें Bye-Bye! ये है सस्ता सा जुगाड़

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story