Best Mileage Bikes: माइलेज के मामले में ये बाइक्स अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिलों की कर देती हैं हवा टाइट! जानें क्या है इनकी कीमत

 
Best Mileage Bikes: माइलेज के मामले में ये बाइक्स अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिलों की कर देती हैं हवा टाइट! जानें क्या है इनकी कीमत

Best Mileage Bikes: गाँव और शहरी इलाकों में जिन लोगों का रोज का काम बाइक से होता है उन्हें कम रेंज में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की जरुरत होती है. टीवीएस, बजाज और हीरो कंपनी ऐसी बाइक्स निकालता है जो आम आदमी के बजट में फिट बैठती है. छोटे से छोटा काम हो या लम्बी दूरी तय करनी हो, दोनों ही यात्रा में लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक ढूंढते हैं. हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताते हैं जो एक लीटर में करीब 100 से ज्यादा किलोमीटर चलेगी.

Best Mileage Bikes में TVS Sport है जबरदस्त

आम आदमी के बजट में आने वाली बाइक टीवीएस स्पोर्ट है. इसकी शुरुआती कीमत 64 हजार रुपये है, जो 68 हजार रुपये तक जाती है. इसमें 109cc का इंजन मिलता है. यह 8.18bhp मैक्सिमम पावर देता है. रिव्यूज में दावा है कि यह बाइक 110km तक का माइलेज देने में सक्षम है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है.

WhatsApp Group Join Now
Best Mileage Bikes: माइलेज के मामले में ये बाइक्स अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिलों की कर देती हैं हवा टाइट! जानें क्या है इनकी कीमत
Bajaj CT110X

Bajaj CT110X में मिलती है मैक्सिमम पावर

इसमें 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. Bajaj CT110X की कीमत 59,104 रुपये से शुरू होती है. यह इंजन 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क देता है. इसका माइलेज 70 km से ज्यादा है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है.

Hero HF DELUXE में मिलता है अच्छा माइलेज

इस बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है. यह 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. Hero HF DELUXE की शुरुआती कीमत 60,308 रुपये है, जो 65,938 रुपये तक जाती है. रिव्यू के मुताबिक, यह बाइक 100km से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: Heavy Engine Bikes: हवा से बात करेगी 650cc इंजन वाली रेसिंग बाइक, जानें टॉप 3 में कौन है दमदार

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story