Best Mileage SUV: लम्बी दूरी की यात्रा तय करनी है तो आपको ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदनी चाहिए. आज आपको एक ऐसी जबरदस्त ग्रैंड विटारा कार के बारे में बताएंगे जो एक लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर का माइलेज देगी. इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
मारुति ग्रैंड विटारा ने करीब 88 हजार बुकिंग हासिल कर ली हैं और इसके 55,500 ऑर्डर डिलीवरी के लिए पेंडिंग हैं. बेस्ट माइलेज की रेस में SUV ने काफी अच्छी पकड़ बनाई है. इसकी बुकिंग जुलाई 2022 में शुरू की थी. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि मारुति ग्रैंड विटारा ने करीब 88 हजार बुकिंग हासिल कर ली हैं और इसके 55,500 ऑर्डर डिलीवरी के लिए पेंडिंग हैं.
Best Mileage SUV में ग्रैंड विटारा की क्या है कीमत
इसके माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये से 16.89 लाख रुपये के बीच है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 13.40 लाख रुपये से 16.89 लाख रुपये के बीच है. इसे दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट- जीटा+ और अल्फा+ में भी बेचा जाता है, जिनकी कीमत क्रमश: 17.99 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये है.

ग्रैंड विटारा में कौन से वैरियंट शामिल हैं?
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी मॉडल चार ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के साथ कुल 11 वेरिएंट में आती है. कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 28Kmpl तक का माइलेज दे सकता है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दिए गए हैं. ग्रैंड विटारा देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है.
माइल्ड-हाइब्रिड एडब्ल्यूडी एमटी 19.38 KMPL का माइलेज देती है. माइल्ड-हाइब्रिड एटी- 20.58 KMPL का माइलेज देती है. माइल्ड-हाइब्रिड एमटी- 21.11 KMPL का माइलेज देती है. स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी- 27.97 KMPL का माइलेज देती है. स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को मारुति ने टोयोटा से लिया है. इसमें सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Scooter Engine: इस मजदूर ने जुगाड़ से स्कूटर के इंजन से बना दी दमदार मशीन, वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा हो गए फैन
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट