Best Selling: देश की नंबर 1 बनी Maruti Dzire, Tata और Hyundai के उड़ गए होश! जानें पूरी डिटेल्स

 
Best Selling: देश की नंबर 1 बनी Maruti Dzire, Tata और Hyundai के उड़ गए होश! जानें पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki Dzire Best Sedan Car: मारुति सुजुकी ने एक बार फिर सेडान सेगमेंट में अपना रुतबा दिखा दिया है और डिजायर टॉप सेलिंग सेडान के रूप में अपने पद पर स्थापित है। दिसंबर 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर ने अपने सेगमेंट में ह्यूंदै औरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज समेत अन्य पॉपुलर सेडान को कर दिया है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली मारुति डिजायर पेट्रोल और सीएनजी विकल्प में है, जिस वजह से इसे लोग बेहद पसंद करते हैं। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए सेडान खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां देख लें लोगों को किन-किन कंपनियों की सेडान गाड़ियां पसंद आ रही हैं.

मार्केट में डिजायर की बहार है

दिसंबर 2022 सेडान कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 11,997 यूनिट बिकी है, जो कि करीब 13 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। सेडान कार सेगमेंट में डिजायर का बाजार में शेयर 35 फीसदी से ज्यादा है.

डिजायर से काफी पीछे है ह्यूंदै औरा

ह्यूंदै औरा पिछले महीने दूसरी बेस्ट सेलिंग सेडान रही, जिसकी कुल 4156 यूनिट बिकी है। औरा की बिक्री में 142 फीसदी की सालाना तेजी देखने को मिली है। तीसरी बेस्ट सेलिंग कार टाटा टिगोर है, जिसकी बीते दिसंबर में 3669 यूनिट बिकी है। होंडा अमेज चौथे नंबर है और इसकी कुल 3614 यूनिट पिछले महीने बिकी है.

WhatsApp Group Join Now

होंडा सिटी और स्लाविया कितनी बिकती है?

होंडा सिटी की पिछले महीने 3086 यूनिट बिकी है। वहीं, स्कोडा स्लाविया की बीते दिसंबर में 2257 यूनिट बिकी है। इसके बाद फॉक्सवैगन वर्टुस का नंबर है, जिसकी कुल 1888 यूनिट बिकी है.

वरना और सिआज के क्या हाल?

टॉप सेलिंग सेडान कारों में 8वें स्थान पर ह्यूंदै वरना है, जिसकी कुल 1538 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सिआज है, जिसकी 1154 यूनिट बीते दिसंबर में बिकी है। टॉप 10 में आखिरी नंबर पर स्कोडा ऑक्टाविया है, जिसकी कुल 129 यूनिट बिकी है.

मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपए से शुरू

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर सेडान के कुल 9 वेरिएंट्स बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.24 लाख रुपए से लेकर 9.18 लाख रुपए तक है। डिजायर पेट्रोल की माइलेज 24.12 kmpl तक और डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12 km/kg तक है.

इसे भी पढ़े: Electric Car: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब होने के ये है कारण, कितने साल तक चलती है इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story