Best Selling SUV: इस SUV ने सबको कर दिया फेल, ग्राहक हुए इसके दीवाने, Creta और Brezza के उड़ें तोते!

 
Best Selling SUV: इस SUV ने सबको कर दिया फेल, ग्राहक हुए इसके दीवाने, Creta और Brezza के उड़ें तोते!

बीते कुछ समय के वाहन बिक्री के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पता चलेगा कि एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में काफी तेजी से उछाल आया है. एसयूवी गाड़ियों की ओर लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ा है. यही कारण है कि बीते सालों में गाड़ी निर्माताओं का फोकस एसयूवी स्टाइल गाड़ियों पर ज्यादा रहा है. सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर एसयूवी की होती है. इसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी की होती है. हालांकि, कई बार क्रेटा (कॉम्पैक्ट एसयूवी) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रह चुकी है. लेकिन, दिसंबर के महीने में ऐसा नहीं था. 

दिसंबर 2022 में टाटा नक्सन (सब-4 मीटर एसयूवी) सबसे ज्यादा बिकी है. मारुति ब्रेजा, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा जैसी सभी इसयूवी बिक्री के मामले में इससे पीछे रह गईं. टाटा नेक्सन की कुल 12,053 यूनिट बिकी हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा की कुल 11,200 यूनिट, तीसरे नंबर पर रही टाटा पंच की कुल 10,586 यूनिट और चौथे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा की कुल 10,205 यूनिट बिकी हैं. बता दें कि नेक्सन इससे पहले नवंबर 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी रही थी, तब इसकी कुल 15,871 यूनिट्स बिकी थीं.

WhatsApp Group Join Now

जानें टाटा नेक्सन के बारे में

टाटा नेक्सन की प्राइस रेंज 7.70 लाख रुपए से 14.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है. इसके रेगुलर वेरिएंट्स के अलावा यह डार्क एडिशन, काजिरंगा एडिशन और जेट एडिशन में भी आती है. यह 5 सीटर एसयूवी है. गाड़ी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन आता है. पेट्रोल इंजन 110पीस/170एनएम और डीजल इंजन 110पीएस/260एनएम का आउटपुट देता है. दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं.

इसे भी पढ़े: Car Modification: केवल 2 लाख रुपए में Brezza CNG से बनाएं Range Rover, बेहतरीन माइलेज के साथ लुक देखे हो जाएंगे दीवाने

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story