Bicycle Electric Booster: ऐसे बढ़ाएं साइकिल की रफ्तार! बस लगाना होगा ये बूस्टर, जानें कीमत

 
Bicycle Electric Booster: ऐसे बढ़ाएं साइकिल की रफ्तार! बस लगाना होगा ये बूस्टर, जानें कीमत

Bicycle Electric Booster: एक साधारण साइकिल हर किसी के पास होती है लेकिन अब जमाना इलेक्ट्रिक साइकिल का है. साधारण साइकिल में आप बूस्टर लगवाकर इसे इलेक्ट्रिक में तब्दील कर सकते हैं. कुछ कॉम्पोनेंट्स की मदद से आप नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल सकते हैं. अब लोग गाड़ी से ज्यादा साइकिल को तवज्जो दे रहे हैं. अब इसकी वजह पॉल्यूशन कहें या फिर लोगों का इंट्रस्ट कह सकते हैं. इस तरीके से आपकी फिटनेस भी बनी रहेगी और साथ ही फालतू के खर्चों से मुक्ति मिलेगी. इस बूस्टर के जरिये आप लंबे रूट पर भी निकल सकते हैं. आप अपनी साधारण साइकिल को ई-बाइक में कन्वर्ट करके लंबे सफर पर निकल सकते हैं.

साइकिल को बूस्टर बनाने के बाद बटन दबाते ही बाइक बनकर भागने लगेगी आपकी साधारण साइकिल. बाजार में ई-बाइक की कीमत हजारों में होती है जिसे खरीदना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है. ऐसे में आप इस बूस्टर को खरीद कर बढ़िया मजा ले सकते हैं.

Bicycle Electric Booster: ऐसे बढ़ाएं साइकिल की रफ्तार! बस लगाना होगा ये बूस्टर, जानें कीमत
Bicycle Electric Booster

Bicycle Electric Booster बनाने का क्या है तरीका

अब आपको महंगी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के लिए 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन इस किट के जरिए आप घर बैठे पुरानी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते हैं. आप घर बैठे पुरानी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते हैं. ये किट आपको ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस किट का नाम ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERTION KIT Electric Conversion KIT है और ये अमेजन पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 6140 रुपए है. इसकी असल कीमत 7500 रुपए है जिसमें आपको 18% डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Okaya Electric Scooter: इस दिन लॉन्च होगा कंपनी का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Tags

Share this story