{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Big Family Car: परिवार के सदस्यों की सेफ्टी के लिए कौन सी है परफेक्ट कार? जानें खूबियां

 

Big Family Car: आजकल हर किसी की फैमिली में कम से कम 7 सदस्य होते ही हैं. कहीं फंक्शन में जाना हो या फिर घूमने जाना हो, ऐसे में फैमिली कार एक दूसरे का साथ बनाए रखने में बहुत काम आती है.

बाजार में महंगी कार आपको आसानी से मिल जायेगी पर सच तो ये है कि ज्यादा कीमत होने की वजह से कई बार चाहते हुए भी आप अपनी कार नहीं ले पाते हैं. यहां हम आपके साथ कुछ खास पसंद की जाने वाली या डिमांड में रहने वाली गाड़ियों के बारे में जरूरी जानकारी साझा करने जा रहें हैं.

Big Family Car में कौन सी है परफेक्ट कार

घूमने के लिए फैमिली कार 7 सीटर ही बेस्ट होती है. आमतौर पर लोग 5 सीटर कार लेते हैं जिसमें कम स्पेस मिलता है. फैमिली कार में स्कोर्पियो, बुलेरो, मारुति सुजुकी एक्सएल6 सबसे बेस्ट हैं.

कैसी है मारूति सुजुकी एक्सएल6

फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें कई फीचर्स को अपडेट किया गया है. ये मारूति की 7 सीटर बेहतरीन कार है जिसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्स शोरूम में ये आपको 11.29-14.55 लाख के बीच मिलेगी. ज्यादा लोगों के लिए ये सबसे बेहतरीन कार है.

Neo Bolero

सबसे ज्यादा बिकी महिंद्रा स्कार्पियो

महिंद्रा स्कार्पियो डीजल वर्जन 12.49 लाख की है, तो वहीं महिंद्रा स्कार्पियो पेट्रोल वर्जन की कीमत 15.45 लाख रूपय है. पॉवरफुल इंजन, कंफर्टेबल सीट, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण इंडियन मार्केट में स्कॉरपियो ने अपनी पकड़ मजबूत बनायी हुई है. गांव हो या शहर हर जगह स्कोर्पियो देखने को मिल जाएगी.

ज्यादा स्पेस के लिए लें महिंद्रा बोलेरो नियो

ड्राइविंग को स्मूद बनाने के लिए हाई ग्राउंड क्लीरेंस की सुविधा भी मिलती है. एंडवेचर पसंद करने वाली फैमिली के लिए यह कार बेहद खास है, क्योंकि इसकी ऑफ रोडिंग कैपेसिटी बेहतरीन है। महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.48-11.99 रूपए तक है और माइलेज 17.29 का देगी.

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 300 Turbo Sport आ गई मचाने युवाओं के दिल में धक-धक! फीचर्स जान भूल जाएंगे सारी गाड़ियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट