Bike Care Tips: लंबे टूर पर जाना है तो बाइक में भूल से भी न करें ये गलती! एक मिस्टेक पड़ सकती है भारी

 
Bike Care Tips: लंबे टूर पर जाना है तो बाइक में भूल से भी न करें ये गलती! एक मिस्टेक पड़ सकती है भारी

Bike Care Tips: लम्बी दूरी की यात्रा तय करना चाहते हैं तो अपनी बाइक की मेंटेनेंस पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए. समय पर सर्विस करवाना और इंजन ऑयल समय पर बदलवाना बहुत जरुरी है. आज हम आपको बाइक से रिलेटेड कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो आपके लिए मददगार साबित होगी.

बाइक से लॉन्ग ट्रिप का अपना एक अलग ही मजा है लेकिन सेफ्टी को भी ध्यान रखना जरुरी है. ऑफिस जाना हो या फिर कोई मार्केट में हर जगह बाइक आसानी से चली जाती है. हाइवे पर बाइक अगर बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए जिससे आप अपने डेस्टिनेशन पर पहुँच सकें.

जानिये कुछ खास Bike Care Tips

अमूमन लोकल मकेनिक सिर्फ क्लीनिंग करते हैं और उसमें सिर्फ बाहरी बॉडी को क्लीन कर पोलिश कर देते हैं, जबकि डीप क्लीनिंग में वह मड-गार्ड के अंदर या सीट के नीचे भी अच्छे से क्लीनिंग करते हैं. अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करके लौटे हैं तो सर्विस के बाद डीप क्लीनिंग करवाएं. सर्विसिंग के समय सर्विस करने वाला फिल्टर और स्पार्क प्लग क्लीनिंग के साथ-साथ, बाइक की बैटरी और टायर की भी अच्छे से जांच करे और बढ़िया क्वालिटी का इंजन ऑइल भी डाले.

WhatsApp Group Join Now
Bike Care Tips: लंबे टूर पर जाना है तो बाइक में भूल से भी न करें ये गलती! एक मिस्टेक पड़ सकती है भारी
Bike Care

क्लच प्लेट और वायर को हमेशा परफेक्ट रखें कई बार क्लच प्लेट खराब होने लगती है पर बाइर्स आलस में उसे बदलवाते नहीं है. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्लच प्लेट हमेशा अप-टू-डेट होनी चाहिए. कुछ बाइर्स को शौक होता है कि वह बाइक का एक्सट्रीम साउन्ड सुनने के लिए बाइक को पहले या दूसरे गेयर में काफी देर तक एक्सलरेट करते रहते हैं जबकि ये बाइक के लिए बहुत नुक्सान देता है. सही गेयर में बाइक चलाने पर बाइक स्मूद तो चलती ही है, साथ ही एवेरेज भी बेहतर देती है और साथ ही क्लच प्लेट की लाइफ भी बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: Best Electric Scooters: मात्र 20 पैसे में ये स्कूटर चलेगी 1 किमी, जानें धांसू फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story