बाइक का माइलेज कंपनी के दावे से हमेशा कम क्यों निकलता है, जानें क्या है कारण ?

 
बाइक का माइलेज कंपनी के दावे से हमेशा कम क्यों निकलता है, जानें क्या है कारण ?

भारतीय मार्केट में जब भी नई मोटरसाइकिल लॉन्च होती है या फिर आप जब भी नई बाइक खरीदने जाते हैं तो आपको माइलेज बताई जाती है। लेकिन जब आप उसी मोटरसाइकिल को खरीद लेते हैं तो इसके माइलेज में बदलाव देखने को मिलता है। क्या आपने कभी इसपर सोचा है कि आखिर माइलेज में बदलाव क्यो होता है इसके पीछे का कारण क्या है? चलिए आपको इसके बारें में बताते है.

इस कारण बाइक का माइलेज कम होता है

हम लोग जब भी नई बाइक लेकर आते हैं तो उसकी समय- समय पर सर्विसिंग कराते रहते हैं और हर तरीके से ध्यान भी रखते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता हैं हम अपने मोटसाइखिकल पर ध्यान देना भूल जाते हैं। पहले समय- समय पर पेट्रोल डलवाते हैं जिसके वजह से माइलेज का खास पता नहीं चलता है। दरअसल शुरुआत के दिनों में लोग टाइम पर सर्विसिग करवाते हैं। लकिन बाद में इंजन ऑयल की कमी और फिर लगातार अलग-अलग स्पीड में इसे चलाने और रुकने की वजह से माइलेज कम होने लगती है.

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें माइलेज और रेंज को सेट

आपको बता दे माइलेज का निर्धारण करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां इसे अलग -अलग मोड में भले ही चलाकर टेस्ट लेती है। लेकिन इससे ये पता करना मुश्किल हो जाता है। जब कंपनी इसे चैक करती है तो इसे ट्रैक पर चलती है। जिसे एक बार एक ही मोड में कई किलोमीटर तक चला कर गाड़ी की माइलेज तय कर लेते हैं। इस कारण बाइक के ऊपर लेवल राइडर ही होते हैं। वहीं जब आप इसे खरीदते हैं तो इसे अलग -अलग रास्तो पर चलाते हैं वो भी अलग -अलग स्पीड में चलाते है.

किस ट्रिक से बढ़ाए बाइक की माइलेज

बाइक की माइलेज को बढ़ाने के लिए कई टिप्स आते हैं। ताकि कंपनियां जो माइलेज सेट करके देती है आपको भी वहीं माइलेज मिले। इसके लिए आप अपनी मोटरसाइकिल पर अधिक वजन ना रखें। इसके कारण माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है। इसके अलावा टायर के प्रेशर की जांच समय समय पर करते रहें और इंजन ऑयल को जरूर चेंज करवाएं। लंबी दूरी की यात्रा करते समय उसे बार -बार ना रोके इसे भी माइलेज पर असर पड़ता है.

इसे भी पढ़े: Top 3 Sport Bikes: जबरदस्त रेंज और माइलेज के साथ आती हैं ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक्स, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story