Bikes in 2022: इस साल आने वाली हैं ये धांसू bikes, आज ही जानें कीमत और इनकी खासियत

 
Bikes in 2022: इस साल आने वाली हैं ये धांसू bikes, आज ही जानें कीमत और इनकी खासियत

इस साल देश में कई नई bikes आने को तैयार हैं. कंपनियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. कई two wheeler निर्माता कंपनी इस वर्ष प्रीमियम बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. इसी सेगमेंट में कई स्पोर्ट्स बाइक बाजारों में देखने को मिल सकती हैं. कुछ बाइक्स को मॉडिफाई करके लॉन्च करने की योजना है तो कुछ नई एडवेंचर bikes भी भारतीय बाजारों में धूम मचाने को तैयार हैं.

कुछ two wheelers के फीचर्स इतने शानदार हैं कि इन्हें देखते ही आपके मन में इन्हें खरीदने की ललक पैदा हो जाएगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ bikes के बारे में जो इस साल सड़कों पर रफ्तार भरते दिख सकती हैं.

ये हैं 2022 में आने वाली Bikes

इस साल Royal Enfield अपनी नई Royal Enfield Hunter 350 लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. इसका मॉडल कुछ Meteor 350 से भी मिलता जुलता है. इस नई Royal Enfield Hunter में 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. कंपनी इसको काफी किफायती रूप में बाजार में उतार सकती है इसीलिए कंपनी ने इसमें ट्रिपल पॉड क्लस्टर को हटा सकती है. Royal Enfield Hunter में एक सिंगल-सिलेंडर के साथ 349 सीसी का मजबूत इंजन होगा. इस bike की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये bike 1 से सवा लाख तक कि रेंज में आ सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Meteor 650                       

Bikes in 2022: इस साल आने वाली हैं ये धांसू bikes, आज ही जानें कीमत और इनकी खासियत
Image Credit- Royal Enfield

इस साल ही एक और धांसू bike सड़को पर उतरी जा सकती है. हम बात कर रहें हैं Meteor 650 की. कंपनी ने पहली बार इसे 2019 में बाजार में उतारा था जो कि 350 सीसी इंजन में उपलब्ध थी. अब उसी को मॉडिफाई करके बेहतर और अधिक मजबूत 650 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है. Royal Enfield Meteor 650 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, यूएसडी फोर्क्स, अलॉय व्हील्स, डुअल एग्जॉस्ट पाइप और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होंगे. इस दमदार bike में 648सीसी वाला ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर है, जो 47.65 PS की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करता है.

KTM RC Sports Bike

Bikes in 2022: इस साल आने वाली हैं ये धांसू bikes, आज ही जानें कीमत और इनकी खासियत
Image Credit- KTM India

युवाओं में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली मोटर कंपनी KTM जल्द ही भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन वाली RC 390 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. नई KTM RC 390 को कंपनी ने इस बार पूरे नए लुक में तैयार किया है जो कि इसके पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी अलग और आकर्षित है. इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी ने नई RC 390 को नए स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम के साथ बनाया है. आगामी नई KTM RC 390 में एक सिंगल-सिलेंडर 373.27cc लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 43.5 PS की पावर और 36 Nm का टार्क पैदा करेगा.

यह भी देखें: Royal Enfield Bullet का सपना अब होगा पूरा, जानें कैसे मात्र 50 हज़ार में ला सकते हैं घर

Tags

Share this story