Blower in Winters: ठंड में गाड़ी चलाते वक्त इस्तेमाल करते है ब्लोअर ? तो जानें ये बात वरना हो जाएगी बड़ी दिक्कत!

 
Blower in Winters: ठंड में गाड़ी चलाते वक्त इस्तेमाल करते है ब्लोअर ? तो जानें ये बात वरना हो जाएगी बड़ी दिक्कत!

सर्दी के मौसम में लोग ठंड से बचने के लिए गाड़ी में अक्सर ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करना जानलेवा भी हो सकता है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि सर्दियों के समय गाड़ी में सफर करने के दौरान ब्लोअर का सुरक्षित तरह से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

कार में होता है ब्लोअर

सभी तरह की गाड़ी में जिनमें एसी होता है उनमें साथ ही साथ ब्लोअर की सुविधा भी होती है। इसे आमतौर पर सर्दियों के दौरान ठंड से बचने के लिए किया जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसका सही उपयोग नहीं कर पाते और इसके कारण सफर में उन्हें सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

WhatsApp Group Join Now

हल्के शीशे खोलें

ठंड के मौसम में कभी-भी गाड़ी में सफर करते हुए पूरी तरह से शीशों को बंद नहीं रखना चाहिए। अगर शीशें बंद हो तो अंदर बैठे लोगों के शरीर से निकलने वाली गर्मी से शीशों पर भाप जम जाती है, जिससे साफ दिखाई नहीं देता। इसके अलावा कार में ऑक्सीजन का स्तर भी काफी कम हो जाता है, जिससे घुटन महसूस होने लगती है.

ब्लोअर का कैसे करें उपयोग

गाड़ी में हल्के शीशे खोलने से बाहर की हवा अंदर आती है जिससे केबिन में ऑक्सीजन का स्तर बना रहता है। इसके साथ ही ब्लोअर का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, ब्लोअर चलाने से कार में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। लेकिन अगर शीशा खुला है तो बाहर की हवा अंदर आने से वेंटिलेशन बना रहता है.

री-सर्कुलेशन बटन का सही उपयोग

ज्यादातर लोग सफर करते समय गर्मी को अंदर रखने के लिए एसी के साथ उपयोग किए जाने वाले री-सुर्कुलेशन बटन को भी दबा देते हैं जिससे अंदर की हवा अंदर ही घूमती रहती है। ऐसे में कार के अंदर ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है और कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी गैस ही बार-बार सांस लेने के दौरान शरीर के अंदर जाने लगती है। जिससे सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अगर ठंड के समय री-सर्कुलेशन बटन का इस्तेमाल ना किया जाए तो गाड़ी में बाहर की साफ हवा आने से ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े: Waiting Period: Mahindra की इस गाड़ी पर 76 साल का है वेटिंग पीरियड, 2099 में होगी डिलीवर, करना होगा इतना लंबा इंतेजार!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story