BMW Accident: 230 की रफ़्तार से भगाई कर, तेज रफ़्तार ने ले ली चारों की जान, देखिये वो खौफनाक वीडियो

 
BMW Accident: 230 की रफ़्तार से भगाई कर, तेज रफ़्तार ने ले ली चारों की जान, देखिये वो खौफनाक वीडियो

BMW Accident: सुलतानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तेज रफ्तार था. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय कार की रफ्तार 230 थी.

दरअसल, इसमें सवार चारों युवक फेसबुक पर लाइव थे. कैमरा स्पीडोमीटर पर फोकस है. एक युवक कह रहा है- चारों मरेंगे. तभी कार कंटेनर से भिड़ जाती है. हादसे में BMW में सवार चारों युवकों की मौत हो गई.

BMW Accident: 230 की रफ़्तार से भगाई कर, तेज रफ़्तार ने ले ली चारों की जान, देखिये वो खौफनाक वीडियो

BMW Accident के वक्त रॉकेट की तरह भाग रही थी

जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय कार की रफ्तार 230 थी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चारों लोग और BMW का इंजन दूर जा गिरे. एक युवक का सिर और हाथ करीब 20-30 मीटर दूर मिला. कार के परखच्चे उड़ गए. इसके टुकड़े बोरियों में भरकर ले जाए गए.

https://twitter.com/arpitjournalist/status/1581518024829333504?s=20&t=bU1YxyQKPub_MRMot5tCTw

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आई कार कुछ ही पलों में 60 से 120 और फिर 230 तक की रफ्तार से दौड़ाई गई. इस बीच हलियापुर के पास रूट डायवर्जन की वजह से सामने आ गए कंटेनर से जा भिड़ी. हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई.

WhatsApp Group Join Now

BMW कार के उड़ गए परखच्चे

बीएमडब्ल्यू की स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे तक गई थी. हादसे से पहले फेसबुक लाइव वीडियो में यह आवाज आ रही है कि आज चारों मरेंगे. कुछ ही देर में दुर्घटना होती है और सबकी मौत भी हो जाती है. फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी. रोहतास के जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के डॉक्टर भतीजे और डेहरी शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार कुशवाहा के पुत्र डॉक्टर आनंद प्रकाश अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Tata Motors ये car लोगों को खूब आ रही पसंद, जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story