BMW G310 GS Vs Zontes 350T: इन दोनों धाकड़ बाइक्स में मिलते हैं बेहद शानदार फीचर्स, जानें कौन सी है बेस्ट

 
BMW G310 GS Vs Zontes 350T: इन दोनों धाकड़ बाइक्स में मिलते हैं बेहद शानदार फीचर्स, जानें कौन सी है बेस्ट

BMW G310 GS को कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बीएमडब्लू की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन हालही में Zontes 350T को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. जो बीएमडब्लू की इस बाइक को सीधी टक्कर दे रही है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी. साथ ही दोनों में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.

ऐसी हैं BMW G310 GS

आपको बता दें कि आगे की तरफ एक पक्षी की चोंच नुमा लंबा डिजाइन BMW G 310 GS और जोंटेस दोनों में देखने को मिलता है, लेकिन जोंटेस में ये कुछ छोटा है. इसके अलावा BMW G 310 GS में फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्रंट 19-इंच और रियर 17-इंच अलॉय व्हील हैं. वहीं जोंटेस 350T में एक बड़ा 19-L की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक, इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल विंडस्क्रीन और 17-इंच के अलॉय-व्हील मौजूद हैं.

WhatsApp Group Join Now
BMW G310 GS Vs Zontes 350T: इन दोनों धाकड़ बाइक्स में मिलते हैं बेहद शानदार फीचर्स, जानें कौन सी है बेस्ट
Image Credit- BMW

इंजन

अब दोनों बाइक्स के इंजन की ओर रुख करें तो BMW G 310 GS मोटरसाइकिल में आपको में 313 cc वाला लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. जिसकी मैक्सिमम पावर 33.5 hp और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है.

BMW G310 GS Vs Zontes 350T: इन दोनों धाकड़ बाइक्स में मिलते हैं बेहद शानदार फीचर्स, जानें कौन सी है बेस्ट
Image Credit- Zontes

वहीं दूसरी ओर Zontes 350T में 348 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 38.8 hp का अधिकतम पावर और 32.8 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके अलावा इन दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन को छह स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: BMW ने अपनी इस धाकड़ हाइब्रिड लग्जरी कार को मार्केट में किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ ही इतनी है कीमत

Tags

Share this story