{"vars":{"id": "109282:4689"}}

BMW की नई बाइक मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, स्टाइलिश लुक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, जानें डिटेल्स

 

BMW की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू बाइक को मार्केट में उतारने जा रही है. जिसमें कंपनी काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW अपनी नई बाइक R 1250 RS को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

BMW R 1250 RS Engine

आपको बता दें कि बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1,254 सीसी का एयर/लिक्विड-कूल्ड 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है. इसमें बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक है. इंजन 7,750 आरपीएम पर 136 एचपी की अधिकतम शक्ति और 6,250 आरपीएम पर 143 एनएम का पीक टॉर्क देता है.

Image Credit- BMW

बाइक में गियरबॉक्स एक 6-स्पीड है, जो एक एंटी-होपिंग क्लच के साथ आता है. बाइक में शाफ्ट ड्राइव के जरिए पावर पीछे के पहिये में ट्रांसफर की जाती है. साथ ही बाइक में तीन राइडिंग मोड हैं. इसमें  रेन, इको और रोड शामिल हैं.

R 1250 RS Features

अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने काफी एडवासंड् फीचर्स से इस बाइक को लैस किया है. आपको बता दें कि बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग, टीएफटी स्क्रीन, 12 वी एक्सेसरी सॉकेट, रोटरी मल्टी-कंट्रोलर, एडजस्टेबल हैंड-ब्रेक और क्लच लीवर, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई धाकड़ बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो BMW की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: BMW के इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत सुन आपको भी उड़ जाएंगे होश, हेै बेहद स्टाइलिश

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट