BMW की इन बाइक्स का रेट्रो एडिशन देख आप भी खरीदने के लिए दौड पड़ेंगे, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी

 
BMW की इन बाइक्स का रेट्रो एडिशन देख आप भी खरीदने के लिए दौड पड़ेंगे, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी

BMW की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बार में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी एक बेहतरीन बाइक R NineT और R18 Cruiser का रेट्रो एडिशन भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

BMW bike

आपको बता दें कि BMW R Nine T रोडस्टर 100 इयर्स में दो-सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलता है जो 107 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसके बॉडी पर पेंट के क्रोम भी देखने को मिलता है, जो इसके पुराने वर्जन की याद दिलाता है. इसके टैंक पर ब्लैक, क्रोम और व्हाइट का डबल-लाइनिंग मिश्रण दिया गया है. इसके सीट पर भी क्रोम टच देखने को मिलता है. आगे के व्हील कवर को व्हाइट लाइनिंग के साथ ब्लैक कलर में पेंट किया गया है. फोर्क ट्यूब और एयर इनटेक स्नोर्कल में अब ब्लैक कलर को हटा दिया गया है. 

WhatsApp Group Join Now
BMW की इन बाइक्स का रेट्रो एडिशन देख आप भी खरीदने के लिए दौड पड़ेंगे, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत है महज इतनी
Image Credit- BMW

BMW bike Features

R NineT 100 ईयर्स में फीचर्स के तौर पर सीट होल्डर्स, एडजस्टेबल हेड लीवर, एक फुटरेस्ट सिस्टम, पिलियन फुटरेस्ट, 719 शैडो मिल्ड पार्ट्स पैकेज, 719 शैडो II मिल्ड पार्ट्स पैकेज, 719 क्लासिक व्हील्स ऑप्शन, मिल्ड सिलेंडर हेड कवर्स, एक्सपेंशन टैंक कवर, ऑयल फिलर प्लग, इंजन हाउसिंग कवर्स, ब्लैक एनोडाइज्ड रिम रिंग्स के साथ हैंडलबार एंड मिरर मिलते हैं. 

BMW R18  

इस बाइक में भी R NineT 100 ईयर्स के जैसे ही वही बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है, इसमें 90bhp की पॉवर मिलती है. इसमें भी फ्रंट मडगार्ड पर सफेद डबल लाइनिंग, क्लासिक क्रोम के साथ ब्लैक पेंटवर्क और सफेद लाइनिंग के साथ हाई-ग्लॉस क्रोम सर्फेस और 100 इयर्स बैज भी दिया गया है. 

BMW R18 Features

R 18 100 ईयर्स में सिलेंडर हेड कवर, इंजन केसिंग कवर, हैंडलबार क्लैम्प, ब्रेक कॉलिपर्स, मिरर, ब्रेक मास्टर सिलेंडर, हैंडलबार वेट, क्रोम डिज़ाइन ऑप्शन के साथ हैंडलबार फिटिंग, फुट ब्रेक लीवर, इनटेक मैनिफोल्ड ट्रिम्स, गियर शिफ्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  

यह भी पढ़ें: BMW Scooter कार की कीमत में लॉन्च होगा कंपनी का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज और फीचर्स देख आप भी रह जाएंगे दंग

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story