Flipkart पर आसानी से बुक करें सस्ता Electric Scooter! जानें खरीदने का पूरा प्रोसेस

 
Flipkart पर आसानी से बुक करें सस्ता Electric Scooter! जानें खरीदने का पूरा प्रोसेस

Flipkart पर ईवी निर्माता कपंनी बाउंस इनफिनिटी, एथर एनर्जी और ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री शुरू करनी शुरू कर दी है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर Electric Scooter बेचने की भारत में पहली पहल है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल के अक्टुबर से फ्लिपकार्ट पर सेल करना शुरू कर दिया है. E Commerce प्लेटफार्म का दावा है कि कंपनी ने देश के 245 शहरों में 9,000 पिन कोड से स्कूटरों की ऑनलाइन बुकिंग ले रही है.

WhatsApp Group Join Now

फ्लिपकार्ट ने जुलाई 2022 में अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ऑटो कैटेगरी की शुरुआत की थी. ग्राहक ‘बाइक और कार’ के केटेगरी पर जाकर चेक कर सकते है. फ्लिपकार्ट गड़ियो की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने का ऑप्शन भी दे रही है. वाहन आर्डर करने के बाद कंपनी 15 दिन के अंदर अंदर डिलीवरी करने की गारंटी दे रही है.

बैठे बैठे होगा आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा

फ्लिपकार्ट पर बुकिंग हो जाने के बाद बाउंस इनफिनिटी के डीलर क्लाइंट तक पहुंचेंगे. वे अन्य फ़ॉर्मलाइटिस के साथ आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा के साथ क्लाइंटों की मदद करेंगे. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की डिलीवरी मात्र 15 ही दिनों के अंदर कर दी जाएगी. आप अपने ऑर्डर पर रीयल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट प्राप्त करने के लिए बाउंस इन्फिनिटी ग्राहक अनुभव टीम तक पहुंचने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

एथर एनर्जी कंपनी के लिए अक्टूबर महीना सेल के लिए काफी शानदार रहा है. महीने में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 247% की हर साल बढ़ोतरी दर्ज की है. साथ में कंपनी द्वारा 4 नए एक्सपीरियंस सेटर्स (रांची, कोलकाता, मुंबई और राजकोट में) भी खोले हैं. वहीं मार्केट में एथर एनर्जी 34% की पार्टनरशिप के साथ केरल में नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर भी है.

फ्लिपकार्ट का दावा है कि Flipkart के प्लेटफॉर्म पर वाहन कैटेगरी लॉन्च होने के बाद से टू व्हीलर में ग्राहकों के बीच प्रभावशाली आकर्षण देखा जा रहा है और खोजों में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़े: जल्द ही आने वाली है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक 01 बाइक, होगी धुआँधार अंदाज में लॉन्च, जानिए इसका तूफानी डिज़ाइन!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story