{"vars":{"id": "109282:4689"}}

मात्र 2 हजार में बुक करें ये क्यूट सी electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ है बेहतरीन रेंज, जानें डिटेल्स

 

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि PMV ने अपनी नई electric car EaS-E को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए है. साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी है.

PMV EaS-E electric car

आपको बता दें कि PMV EaS-E भारत में बिकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. इसमें एक साथ दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकता है. इसे खास तौर पर शहर के लिए के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है.

PMV EaS-E Booking Electric Car

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार कि बुकिंग शुरु कर दी है. आप इस कार को महज 2 हजार रुपए देकर बुक कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करने के लिए आपको कंपनी की आधिकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाकर आपको बुक नॉय पर क्लिक करना है. या फिर आप इसके हेडक्वाटर मुबंई में शोरुम से जाकर बुक कर सकते हैं.

PMV EaS-E Features

अब आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट शामिल हैं. यह अलग-अलग राइडिंग मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल एक्सेस और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल भी ऑफर करती है. 

PMV EaS-E Range

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PMV EaS-E एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी. इसे चार घंटे में पूरी तरह से रिचार्ज किया जा सकता है. इस माइक्रो कार को किसी भी 15ए आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती electric car हो गई लॉन्च, गजब के लुक के साथ महज इतनी सी है कीमत, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट