{"vars":{"id": "109282:4689"}}

2022 Audi Q7 की बुकिंग शुरू, जानिए इसके धाकड़ फीचर्स और लॉन्च डेट

 

Audi ने अपनी लग्जरी एसयूवी 2022 Q7 फेसलिफ्ट की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है कंपनी की ये थ्री-रो वाली प्रिमियम एसयूवी एक नए इंजन के साथ आने वाली है. ग्राहक 5 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर 2022 Audi Q7 को बुक कर सकते हैं. इस नई एसयूवी का प्रोडक्शन ओरंगाबाद में किया जा रहा है और ये एसयूवी डीलरशिप पर भी पहुंचना भी शुरू हो गई है. 2022 Audi Q7 का लॉन्च इस महीने के आखिर में होगा.

2022 Audi Q7 इंजन

कंपनी भारत में इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है, इस एसयूवी में 3.0-लीटर टर्बोचाज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 340hp का पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो इंजन के बंद होने पर 40 सेकंड तक कोस्ट करने की अनुमति देता है. 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट में कंपनी का प्रसिद्ध क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

2022 Audi Q7 फीचर्स

नई Audi Q7 एसयूवी में फ्रंट साइड में पहले से ज्यादा आकर्षक फ्रंट ग्रिल, बङे ऐयर इंटेक विंडो, मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स यूनिक और क्रोम गार्निश देखने को मिलेगी. इस एसयूवी के रियर साइड में एलईडी लाइट्स दिए गए हैं जिनमें भरपूर क्रोम इस्तेमाल किया गया है. इस एसयूवी 2,995mm व्हीलबेस और 865-लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है. इस एसयूवी की लंबाई 5,063mm, चौङाई 1,970mm और ऊंचाई 1,741mm है.

अभी तक 2022 Audi Q7 की कीमत का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन भारत में इसका मुकाबला Mercedes-Benz GLS, BMW X7, Land Rover Discovery और Volvo XC90 जैसी गाङियों से होगा.

यह भी पढें: Royal Enfield ने बढाई कीमतें, जानिए कौनसा मॉडल हुआ कितना महंगा, अब ये है नई प्राइस लिस्ट