Kia Carens घर लाइए मात्र एक लाख रूपए में, बेहतरीन ऑफर के साथ ये कार अल्टीमेट है, जानें क्या है इसकी कीमत

देश में Kia मोटर्स ने ऐसी जबरदस्त कारें पेश की हैं जो वाकई में दिल जीत लेगी। आज हम बात करेंगे Kia Carens कार की जो एक फैमिली कार है। इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

टॉप सेलिंग SUV में से एक Kia सेल्टॉस के साथ ही Kia सॉनेट, Kia कार्निवल और Kia कारेन्स जैसी कारें सुपरहिट हैं। Kia कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे फाइव ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनकी कीमतें 9.60 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (X शोरूम) तक है। ये डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में आती है।

अगर आप इन दिनों नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो देरी मत करिये।एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस करा लीजिये। आप इसका बेस मॉडल KIA कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल मात्र एक लाख के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको एक निश्चित राशि का लोन मिलेगा और फिर तय ब्याज दर से नियत अवधि के लिए आपको हर महीने किस्त भी देना होगा।

इस बेहतरीन कार में मैनुअल एवं ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस कार का माइलेज 21 Kmpl तक है। फुल फैमिली एन्जॉयमेंट के लिए 7 सीटर कार ही बेस्ट होती है। कहीं भी लॉन्ग ड्राइव के लिए फुल फैमिली के साथ आप आराम से जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Alto K-10 CNG: बाइक जितना माइलेज देने वाली कार आ गई, अब बार-बार पेट्रोल भराने का झंझट ख़त्म, जानें क्या है इसकी कीमत

Exit mobile version