{"vars":{"id": "109282:4689"}}

4 लाख रुपए से भी कम में घर ले आएं ये नई cars, अभी देखिए ये हैं देश कि ज्यादा माईलेज देने वाली किफायती गाड़ीयां

 

मार्केट में कई नई cars मैजूद हैं लेकिन किसी के दाम बहुत हैं तो कोइ हाई मेंटेनेंस हैं. अब इस भीषण गर्मी में लोग कोई सस्ती और अच्छी कार लेने कि सोचते हैं. लेकिन सही सलाह न मिलने के कारण कई बार लोगों को उनके हिसाब से कार नहीं मिल पाती है. इसीलिए अगर आप भी इस गर्मी में कोई कार लेने कि सोच रहे हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली cars के बारे में. इसके साथ ही इन कार्स को आप महज 4 लाख रुपए के अंदर ही खरीद सकते हैं. साथ ही ये cars लो मेंटेनेंस भी हैं.

किफायती cars में सबसे उपर Maruti Alto

दरहसल आपके बजट में आने वाली सबसे पहली कार Maruti Suzuki Alto हो सकती है. पैसेंजर कार सेग्मेंट में मारुति सुजुकी सबसे बड़ा नाम है. इसके अलावा हुंडई और टाटा मोटर्स की कारों की कारों को भी खूब पसंद किया जाता है. ये कंपनियां लोगों के कार खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थाओं और बैंकों से करार करती हैं. जिससे ग्राहकों को आसानी से ऑटो लोन के साथ ही आसान किस्तों पर कार खरीदने का मौका मिले. मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल और देश की सबसे सस्ती कार Alto हमेशा से पहली कार खरीदने वालों के विश लिस्ट में रही है.

Image Credit- Maruti suzuki India

इसकी एक्स शोरुम कीमत को देखें तो ये 4.08 लाख रुपए में मिल जाएगी. पेट्रोल इंजन के साथ ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इस कार में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट ‌22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Maruti Suzuki S-Presso

Image Credit- Maruti suzuki India

Maruti suzuki की cars कि लिस्ट में दूसरा नाम आता है एस प्रैसो का. कम कीमत में क्रॉसओवर एसयूवी का लुक और उंचा बोनट इसे अपने प्राइस सेग्मेंट में बेहतर बनाता है. इस कार की एक्स शोरुम कीमत 3.85 लाख रुपए से लेकर 5.56 लाख रुपए तक है. कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है.

Hyundai Santro

Image Credit- Hyundai

Hyundai Santro लंबे समय से छोटी फैमिली के लिए एक आइडियल कार के तौर जानी जाती है. कुल चार वेरिएंट्स एरा एक्जीक्यूटिव, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा के साथ आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 69PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. फीचर्स के तौर पर इस कार में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मिरर लिंक, एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही ये कार आपकी फैमली के लिए काफी सुरक्षित भी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Tata Safari Vs MG Hector: इन दोनों गाड़ीयों में से इसकी पॉवर है ज्यादा, अभी देखिए दोनों में से कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट