Budget Bike: होली पर घर ले आएं चमचमाती बेस्ट माइलेज बाइक, जानिए डिटेल्स

 
Budget Bike: होली पर घर ले आएं चमचमाती बेस्ट माइलेज बाइक, जानिए डिटेल्स

Budget Bike: त्योहार आते ही लोग बहुत उत्साह के साथ घर नई बाइक लाते हैं. बाजार में ऐसे तमाम बाइक हैं जो बढ़िया माइलेज देती हैं. आज हम आपको टॉप 5 ऐसी बाइकों से रूबरू करेंगे जिन्हें आप पसंद करते हैं. इनमें माइलेज और सीट स्पेस काफी ज्यादा मिलता है. अगर आप भी अपने लिए एक नई बाइक की तलाश कर रहे हैं और फैसला नहीं कर पा रहे तो इस लिस्ट को देख लीजिए. पिछले महीने बाइकों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. जनवरी 2023 में बाइक की बिक्री 11.63 प्रतिशत बढ़कर 6,56,474 यूनिट हो गई.

एक साल पहले यानी जनवरी 2022 में बाइक्स की 5,88,105 यूनिट बिकी थीं. इन आंकड़ों के हिसाब से बाइकों की डिमांड बाजार में बढ़ी है. बाइक की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर रही है. पिछले महीने में इसकी 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Budget Bike: होली पर घर ले आएं चमचमाती बेस्ट माइलेज बाइक, जानिए डिटेल्स
PLATINA

Budget Bike की क्या है रेंज

सुपर सेल टॉप बाइक की बात करें तो सबसे पहले नाम स्पलेंडर का आता है. बाइक की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर रही है. पिछले महीने में इसकी 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री हुई. जनवरी 2022 के मुकाबले स्प्लेंडर की बिक्री 25.72 प्रतिशत ज्यादा है. होंडा सीबी शाइन दूसरे नम्बर पर रही है. इसकी बीते महीने 99,878 यूनिट्स बिकी हैं. जनवरी 2022 की बिक्री के मुकाबले होंडा CB Shine की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट हुई.

WhatsApp Group Join Now
Budget Bike: होली पर घर ले आएं चमचमाती बेस्ट माइलेज बाइक, जानिए डिटेल्स
Image Credit- Bajaj Auto

बजाज पल्सर का तीसरा नंबर रहा. पल्सर की बिक्री पिछले महीने 26.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 84,279 यूनिट हो गई. कंपनी ने हाल ही में नई पल्सर 220F की बुकिंग फिर से शुरू की है. पल्सर लोगों की सबसे फेवरिट बाइक में से एक है. इसके हर वैरियंट को लोगों ने खूब पसंद किया. 150 सीसी पल्सर की सबसे ज्यादा डिमांड रही.

बाइकों में हीरो ने बढ़ाई सेल

हीरो एचएफ डीलक्स नंबर 4 पर रही है. 44.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ इसकी बिक्री 47,840 यूनिट रही है. वहीं बजाज प्लेटिना लिस्ट में 5वें नंबर पर रही है. इसकी बीते महीने बिक्री 9.94 प्रतिशत घटकर 41,873 यूनिट रह गई. बजाज प्लेटिना काफी हल्की और ज्यादा स्पेस वाली बाइक है.

इसे भी पढ़ें: Tata Harrier 2023: जल्द धूम मचाएगी नई हैरियर, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story