comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोTata की ये दमदार गाड़ियां जल्द ही खरीदे, अगले साल 2023 में हो जाएंगी महंगी

Tata की ये दमदार गाड़ियां जल्द ही खरीदे, अगले साल 2023 में हो जाएंगी महंगी

Published Date:

टाटा मोटर्स के अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी ने इसके पीछे की वजह बढ़ती महंगाई और इनपुट कॉस्ट का बढ़ना बताया है। हालांकि अभी कंपनी वाहनों की कीमतों कीतने प्रतिशत की वृद्धि करेगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी पहले ही साल 2021 में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 4 बार इजाफा कर चुकी है। इस साल टाटा मोटर्स ने जनवरी में 3.45% – 0.9% अप्रैल में 1.1%, जुलाई में 0.55% और नवंबर में 0.9% की बढ़ोतरी कर चुकी है.

Tata Nexon

Tata Nexon लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है, इसने नवंबर 2022 में क्रेटा और यहां तक कि मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसे लोकप्रिय मॉडलों को भी पीछे कर दिया है। नवंबर 2021 के मुकाबले इसे सालाना आधार पर 61% की ग्रोथ मिली है। नवंबर 2022 में नेक्सन के 15,871 यूनिट्स बिके है, तो वहीं नवंबर 2021 में 9,832 यूनिट्स बिके थे.

हम आपको बता दें कि Tata Nexon के कुल 60 से ज्यादा वैरिएंट में अवेलेबल हैं जिसमें पेट्रोल, डीजल, ईवी और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स शामिल है.

Tata Punch

टाटा की सबसे छोटी एसयूवी, पंच, कार निर्माता की नवंबर 2022 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, जिसकी 12,131 यूनिट्स बिकी हैं। इसकी तुलना में, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 में पंच की 6,110 यूनिट्स ही बेचीं थी, जिससे इसमें सालाना आधार पर 99% की बढ़ोतरी देखने को मिली.

टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है जो 84बीएचपी की पावर देता है। जबकि गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल और एक एएमटी शामिल है.

Tata Tiago

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो नवंबर 2022 में कंपनी का तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। इसकी नवंबर 2021 के 4,998 यूनिट्स के मुकालबे नवंबर 2022 में 5,097 यूनिट्स की बिक्री हुई। जिससे सालाना आधार पर 2% की वृद्धि देखने को मिली.

टाटा टियागो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी और ईवी में उपलब्ध है। टाटा टियागो ईवी इस समय भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें फुल चार्ज पर 315 किमी की रेंज मिलती है.

इसे भी पढ़े: लड़कों के लिए Good News! आ गई Ducati DesertX, अब आएगा ऑफ-रोड बाइकिंग का असली मजा; जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...