भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस साल Auto Expo 2023 में BYD अपनी एक धाकड़ electric car से पर्दा उठाने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार Tesla Model 3 को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
BYD electric car
आपको बता दें कि चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बीवाईडी की ओर से ऑटो एक्सपो में नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को दिखाया जाएगा. यह कार 2021 में ग्लोबल तौर पर दिखाई गई ओशन एक्स से मिलती-जुलती होगी. इस सेडान के जरिए टेस्ला को अमेरिकी और यूरोप के बाजार में चुनौती मिल सकती है.
कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो यह 4800 एमएम लंबी, 1875 एमएम चौड़ी और 1460 एमएम ऊंची है. वहीं टेस्ला के मॉडल3 की बात करें तो यह 4694 एमएम लंबी, 1849 एमएम चौड़ी और 1443 एमएम ऊंची है. टेस्ला के मॉडल3 का व्हीलबेस भी 2875 एमएम है और बीवाईडी की सील का व्हीलबेस 2920 एमएम है.
BYD electric car Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें कूपे जैसे ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई एलईडी लाइट बार मिलेंगे. इंटीरियर में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स आप डिस्प्ले मिलेगा. सेंट्रल कंसोल से कई फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा. इनमें हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम, वाल्यम कंट्रोल होंगे.
BYD electric car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक अपनी इस शानदार कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें को कंपनी इस कार को करीब 55 से 60 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही फुर्र हो जाएगी ये धाकड़ electric car, 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट