700KM की रेंज के साथ जल्द तहलका मचाएगी ये electric car, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 
700KM की रेंज के साथ जल्द तहलका मचाएगी ये electric car, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Seal EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे Auto Expo 2023 में लॉन्च कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

BYD Seal electric car Features

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक सिडैन में कूप-जैसी ग्लास रूफ, 4 बूमरैंग-शेप्ड LED DRLs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और LED टेल-लाइट्स हैं जो पूरी चौड़ाई में फैली हुई हैं. केबिन के अंदर, इसमें 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है. वहीं सेंट्रल कंसोल में ड्राइव सिलेक्टर और हीटेड विंडस्क्रीन के लिए कंट्रोल, वॉल्यूम कंट्रोल और दो वायरलेस चार्जिंग पैड हैं.

WhatsApp Group Join Now
700KM की रेंज के साथ जल्द तहलका मचाएगी ये electric car, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
Image Credit- BYD

BYD Seal EV Powertrain and Range

BYD Seal में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इनमे से एक 61.4kWh और दूसरा 82.5kWh बैटरी पैक है. कंपनी के मुताबिक इनमें से पहला वाला 550km की रेंज दे सकता है. वहीं दूसरा वाला एक बार चार्ज करने पर 700km की रेंज दे सकता है. इसके छोटे और बड़े बैटरी पैक को क्रमश: 110kW और 150kW रेट से चार्ज किया जा सकता है. BYD Seal सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: BYD इलेक्ट्रिक कार को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कम कीमत में बनी सेफेस्ट कार

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story