comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोCar Buying Tips: सावधान! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Car Buying Tips: सावधान! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Published Date:

पुरानी कार खरीदना आसान काम नहीं होता है. पुरानी कार खरीदते समय कई चीजों को लेकर सावधानियां बरतनी होती हैं. अगर सावधानी न बरती जाए तो आप गलत कार खरीद कर घर ला सकते हैं, जो भविष्य में आपको परेशान कर सकती है. इसलिए, आज हम आपको ऐसी पांच बातों के बारे में बताने वाले हैं, जो पुरानी कार खरीदते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए और उनके अनुसार ही पुरानी कार खरीदनी चाहिए.

बजट

इन पांच बातों में सबसे पहली बात है- बजट. जब भी पुरानी कार खरीदें तो सोच-समझकर बजट तय करें. जो कार आप खरीदना चाह रहे हैं, उसके बारे में रिसर्च कर लें कि उसकी सेकंड हैंड कार मार्केट में क्या वैल्यू हो सकती है या फिर कितनी डिमांड है. उसके अनुसार ही अपना बजट तय करें. बजट से बाहर जाकर कार ना खरीदें.

टेस्ट ड्राइव

जब आप किसी पुरानी कार को खरीदें तो उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और बहुत अच्छे से लें. टेस्ट ड्राइव लेते समय ध्यान दें कि कार में कहीं कोई कमी या खराबी तो नहीं है, कोई अजीब आवाज तो नहीं है, चलने में कैसी है और इंजन कैसी आवाज कर रहा है. कार के रिस्पांस से ही आपको यह सब पता चल जाएगा. थोड़ी टेस्ट ड्राइव में समझ ना आए तो ज्यादा समय के लिए टेस्ट ड्राइव करें.

मूल्यांकन

टेस्ट ड्राइव लेने के बाद कार का मूल्यांकन करें. अलग-अलग पैरामीटर्स पर कार को रखें. अगर आपको कार में कोई कमी नजर आ रही है तो देखें कि उस कमी को ठीक कराने में कितना खर्चा आएगा. साथ ही देखें कि कहीं वह परेशानी ज्यादा गंभीर तो नहीं है. इन सारी बातों के आधार पर कार का मूल्यांकन करें कार की कीमत लगाएं.

सर्विस रिकॉर्ड

अगर यहां तक की सारी चीजें ठीक रहती हैं तो कार का सर्विस रिकॉर्ड चेक करें.सर्विस रिकॉर्ड से आपको पता चलेगा कि उसमें ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर क्या-क्या काम हुआ है और कब-कब हुआ है. अगर आपको सर्विस रिकॉर्ड बिल्कुल ठीक लगता है तो इसका मतलब है कि काफी हद तक कार सही ही होगी. 

मैकेनिक

इतना करने के बाद आपको रुकना नहीं है. लास्ट में मैकेनिक को भी जरूर दिखा लें या कार को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाकर उसका इंस्पेक्शन करा लें. इससे आप कार के बारे में अच्छे से जान सकते हैं कि कार में कहां और क्या-क्या दिक्कत, परेशानी है या फिर नहीं है. इसके बाद ही डील फाइनल करें.

इसे भी पढ़े: Hyundai की इस कार ने सबके निकले पसीने, Scorpio और Brezza का हुआ बुरा हाल! जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Virat Kohli को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी और घमंडी, कहा- “थोड़ा जमीन पर रहो”

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खतरनाक बल्लेबाज विराट...

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...