Tips to defog car windshield: गाड़ी की विंड स्क्रीन से फॉग हटाने के लिए अपनाएं ये कमाल के टिप्स

 
Tips to defog car windshield: गाड़ी की विंड स्क्रीन से फॉग हटाने के लिए अपनाएं ये कमाल के टिप्स

ठंड के मौसम में कई बार गाड़ी चलाते टाइम विंड स्क्रीन पर फॉग का सामना करना पड़ जाता है। उसे हटाने के 3 स्मार्ट तरीके आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आपको बिना किसी रुकावट के सफर पूरा करने में साथ देगी.

जब आपकी गाड़ी के विंडस्क्रीन पर अचानक से फॉग जमा होने लगता है तब क्या आप फॉग हटाने को लेकर परेशान हो जाते हैं? गाड़ी में खिड़कियों को डीफॉग करने के कुछ सही तरीके आज हम यहां बताने जा रहे हैं। 

गाड़ी के अंदर की हवा आमतौर पर बाहर की ठंडी हवा की तुलना में गर्म होती है। गाड़ी में लगे साइड वाले शीशे और विंडस्क्रीन आमतौर पर बाहर के टेंपरेचर से ठंडे होते हैं, इसलिए जैसे ही गर्म हवा ठंडे कांच के संपर्क में आती है, अंदर की हवा का टेंपरेचर गिर जाता है और यही फोग का कारण बनता है। अगर आपको अपनी कार के विंडस्क्रीन से फॉग हटाने का सही तरीका नहीं पता होता है, तो हो सकता है वह किसी बड़ी घटना का शिकार हो जाए। ऐसे में कार चलाने से पहले उसे इन बेसिक टिप्स  के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, जिससे सफर को आसान बनाया जा सके.

WhatsApp Group Join Now

एयर कंडीशनिंग

यदि आपकी विंडोज 'फॉगिंग' कर रही है, तो एयर कंडीशनिंग को अपने हीटर के साथ एक नॉर्मल टेंपरेचर पर स्टार्ट रखने का प्रयास करें। इससे आपकी कार के शीशे से कोहरा आसानी से गायब हो जाएगा। एयर कंडीशनिंग का उपयोग करते समय और जब संभव हो थोड़ी ताजी हवा को गाड़ी के अंदर आने दें। विंडस्क्रीन को साफ करने के लिए अपनी कार के डिमिस्टर फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं। अधिकांश मॉडर्न कारों में डिमिस्टर एयर-कंडीशनर और पंखे को विंडस्क्रीन पर शुष्क गर्म हवा को हटाने के लिए दिया गया होता है.

डिफ्रॉस्टर

फ्रंट विंडस्क्रीन डिमिस्टर के अलावा आपकी गाड़ी एक रियर विंडो डिफ्रॉस्टर से भी लैस होती है। अपनी गाड़ी के शीशे को फॉग से मुक्त रखने के लिए डीफ्रॉस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उसमें इलेक्ट्रिक करेंट की मदद से हीट बनाए रखता है, जिससे फॉग या कोहरा आसानी से शीशे से हट जाता है। यह ऑप्शन कुछ सेलेक्टेड कार में आती है। आने नोटिस किया होगा कि कुछ कार के विंडस्क्रीन पर रेड कलर की लाइन बनी हुई होती है। इसका इस्तेमाल फॉग हटाने के लिए ही होता है.

सफाई पर दे ध्यान

गाड़ी चलाते टाइम उसके शीशे पर कई तरह के गैरजरूरी तत्व आकर बैठ जाते हैं, जिसमें धूल से लेकर छोटे-छोटे कीड़े शामिल हैं, जो फॉग को विंडस्क्रीन पर फैलने में मदद करते हैं। जो बाद में साफ करने के दौरान परेशानी का कारण बनते हैं। ऐसे में हमें समय-समय पर अपनी गाड़ी के विंडस्क्रीन की सफाई अपने हाथों से करती रहनी चाहिए होती है। यह आपकी गाड़ी की सुंदरता को भी मेंटेन रखने में मदद करता है.

इसे भी पढ़े: Car Tips: कार में उल्टी आती है तो अपनाए ये टिप्स, फिर सफर कटेगा मोज में!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story