बिना पेट्रोल- डीजल के चलेंगी कार, जानिए कैसे आपको भी मिल सकती है कम कीमत में Solar car

 
बिना पेट्रोल- डीजल के चलेंगी कार, जानिए कैसे आपको भी मिल सकती है कम कीमत में Solar car

देश में बढ़ती हुई ईंधन की कीमतों ने सबको परेशान करके रख दिया है. चाहे वो बाइक सवार हो या कार चालक सभी आज कल पेट्रोल-डीजल के दाम से नाखुश हैं. ऐसे में solar car देश में एक बेहतर विकल्प के रुप में उभर सकती है. और ऐसा भी नहीं है कि सरकार को इसकी कोई खबर नहीं है. सरकार को भी यह बात भली भांति मालूम है. यही वजह है कि केंद्र व राज्य सरकारें electric वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं.

लेकिन electric गाड़ियों के महंगे होने की वजह से यह अभी भी माध्यम वर्गीय लोगों की पहुचं से दूर है. इसीलिए अब ईंधन और चार्जिंग का झंझट खत्म. अब ऐसी कार बाजार में आने वाली हैं जो सूर्य की रौशनी से आसानी से चल सकती है. और यहीं नही ये solar car बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी किफायती भी होंगी.ऐसे में यह नई कार लोगों की कई दिक्कतों को खत्म कर देगी.

WhatsApp Group Join Now

सूर्य की किरणों से चलेंगी Solar Car

देश में अब जल्द ही सूर्य की रौशनी से चलने वाली Solar Car चलती हुई नजर आएंगी. ISRO ने एक solar hybrid electric car का निर्माण किया है. ISRO ने इस कार के निर्माण में देशी संसाधनों का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसका प्रदर्शन Kerela की राजधानी Thiruvananthapuram स्थित Vikram Sarabhai Space Centre में किया गया.

इसरो ने इस गाड़ी को eco freindly घोषित किया है. इस संस्थान में वैसे rocket निर्माण का कार्य होता है. इसरो के वैज्ञानिकों ने गाड़ी को और किफायती बनाने के लिए योजना बना रही है ताकि सभी वर्ग के लोग इस solar car को इस्तेमाल कर सकें.

बिना पेट्रोल- डीजल के चलेंगी कार, जानिए कैसे आपको भी मिल सकती है कम कीमत में Solar car
Image Credit- Isro

Environment friendly होगी यह गाड़ी

हम सब जानते हैं कि ईंधन से चलने वाली गाड़ी हमेशा से प्रदूषण फैलती हैं. मेट्रो शहरों में प्रदूषण के स्तर बढ़ने का मुख्य कारण भी पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियां ही हैं.

Solar car के आने से दो फायदे होंगे, पहला तो ये कि यह बजट के अंदर मिलेगी यानी सभी वर्ग के लोग इसे आसानी से चला सकते हैं और दूसरा की यह वातावरण को भी किसी तरह का नुकसान नही पहुँचाएगी. ISRO के वैज्ञानिकों ने कहा कि solar car में हाई एनर्जी लिथियम बैटरी फिट की गई है. इस बैटरी को सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकेगा.

यह भी देखें: दमदार फीचर्स और शानदार लुक्स से भरपूर Mahindra Atom EV & E Alfa Tipper EVs की हो चुकी है एंट्री, जानें सारी डिटेल्स

Tags

Share this story