आ गया नया जुगाड़! मात्र 6,000 रुपए खर्च कर साइकिल को ऐसे बनाएं बाइक, जानिए तरीका

 
आ गया नया जुगाड़! मात्र 6,000 रुपए खर्च कर साइकिल को ऐसे बनाएं बाइक, जानिए तरीका

साइकिल चला-चलाकर आप अगर परेशान हो गए हैं तो फिकर न करें क्योंकि अब बाजार में एक ऐसी जुगाड़ आ गई है जिससे आपकी साइकिल मोटरसाइकिल बन जाएगी वो भी केवल 6,000 रुपए के खर्चे पर. फिर आपको साइकिल में पेडल मारने की भी कोई जरूरत नहीं होगी. यानि कि आपको बाइक लेने के लिए 90,000 खर्च करने की आवश्यकता नहीं है तो चलिए जानते हैं क्या है नया फॉर्मूला...

दरअसल, अब बाजार में एक ऐसी किट आ गई है जिसे आप अपनी साइकिल में आसानी से इंस्टॉल करवा सकते हैं. इस किट का नाम ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERTION KIT Electric Conversion KIT है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं वो भी केवल 5,990 रुपए खर्च कर के. देखा जाए तो इतने में आजकल एक नॉर्मल साइकिल आती है. इस किट के लगने से आपकी साइकिल फर्राटे की तरह दौड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now

30 से 40 किलोमीटर तक की रेंज करती है तय

वहीं इस स्केट में कई सारे कॉम्पोनेंट्स दिए जाते हैं जिन्हें आपको अपनी नॉर्मल साइकिल में इंस्टॉल करवाना पड़ता है. एक बार जब यह कॉम्पोनेंट्स इंस्टॉल हो जाते हैं फिर आपको मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. आप आसानी से एक बार इस इट को चार्ज करके तकरीबन 30 से 40 किलोमीटर तक की रेंज रहती है. बता दें कि यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और महज कुछ रुपए के खर्च में आप अच्छी खासी दूरी तय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस महीने लांच हो सकता है 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश 5G वनप्लस फोन, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story