एक दिन में इन गलतियों से 2300 लोगों का हुआ भारी नुकसान, आप भी हो जाएं सावधान, वरना भरना पड़ेगा चालान!

 
एक दिन में इन गलतियों से 2300 लोगों का हुआ भारी नुकसान, आप भी हो जाएं सावधान, वरना भरना पड़ेगा चालान!

2300 Challan in One Day: गाड़ी चलाते समय आपको कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. अधिकतर हम अनजाने में और कई बार जानबूझकर ट्रैफिक रूल्स को तोड़ देते हैं. ऐसी ही एक गलती गलत लेन में ड्राइविंग (Wrong Lane Driving) की है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत लेन ड्राइविंग के लिए एक ही दिन में 2,300 से अधिक (दोपहिया सवारों सहित) वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.

इन गलतियों पर भी कटे चालान

शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भी गाड़ी चालकों के चालान काटे गए. दोषपूर्ण नंबर प्लेट के लिए 40 से अधिक, गलत लेन ड्राइविंग या सवारी के लिए 2,361, दोपहिया गाड़ियों पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 44, बिना हेलमेट के सवारी के लिए 507 और सीट बेल्ट नियम के उल्लंघन के लिए 32 चालान जारी किए गए. अन्य 128 चालान नो-पार्किंग उल्लंघन के लिए और 77 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए काटे गए.

WhatsApp Group Join Now

एक्सप्रेस-वे पर बदली स्पीड लिमिट

अगर आप यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करते हैं तो स्पीड लिमिट का खास ख्याल रखें. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 15 दिसंबर से स्पीड को कम कर दिया है. इसे गाड़ियों और दोपहिया वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटा से घटाकर 80Kmph कर दिया गया है. कोहरे के चलते यह नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2023 तक लागू रहेगा. नियम का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए का चालान काटा जाएगा.  YEIDA का कहना है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली सभी दुर्घटनाओं में से लगभग आधी ओवर-स्पीडिंग के कारण होती हैं. सर्दियों के महीनों के दौरान, एक्सप्रेसवे अक्सर घने कोहरे में घिर जाता है.

इसे भी पढ़े: Tata Cars Discount: Tata की इन धांसू गाड़ियों में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द जानें ऑफर वरना हो जाएंगे लेट!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story