Cheap Automatic Cars: मात्र 4 लाख रुपए से भी कम में खरीदें ऑटोमैटिक कारें, सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए ऑफर!

 
Cheap Automatic Cars: मात्र 4 लाख रुपए से भी कम में खरीदें ऑटोमैटिक कारें, सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए ऑफर!

Second Hand Automatic Cars: अगर आप कोई पुरानी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने के विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ गाड़ियों के। बारे में बबताते हैं. मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ सस्ती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को लिस्टेड देखा है. इन सभी कारों के दाम चार लाख रुपए से भी कम है. ऐसे में अगर आपका बजट चार लाख रुपए या इससे कम है तो यह कारें आपके लिए विकल्प की तरह हो सकती हैं.

Alto K10 VXI

यहां एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Maruti Alto K10 VXI लिस्टेड है, जिसके लिए 360000 रुपए की डिमांड की जा रही है. यह 2019 मॉडल की गाड़ी है, जो अभी तक 16446 KM चल चुकी है. इसमें आपको पेट्रोल इंजन है और यह फर्स्ट ओनर कार है. इस पर एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस ऑफर दी जा रही हैं. बिक्री के लिए यह लखनऊ में अवेलेबल है.

WhatsApp Group Join Now

यहां एक अन्य ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Maruti Alto K10 VXI गाड़ी भी लिस्टेड है. यह ऊपर वाली से 10 हजार रुपए महंगी है. इसके लिए 370000 रुपए की डिमांड की गई है. यह 2018 मॉडल की फर्स्ट ओनर कार है, जो अभी तक 41421 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. इस पर छह महीने की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जा रही हैं. यह बिक्री के लिए जयपुर में अवेलेबल है.

Wagon R VXI AMT

Wagon R VXI AMT भी लिस्टेड है, इसकी कीमत 360000 रखी गई है. हालांकि, यह थोड़ी ज्यादा चल चुकी है. 2017 मॉडल की फर्स्ट ओनर यह कार 70851 KM चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन है. इसपर भी छह महीने की वारंटी और तीन सर्विस फ्री हैं. बिक्री के लिए यह रांची में अवेलेबल है. यह ग्रे कलर की है.

Maruti Celerio ZXI

Maruti Celerio ZXI के लिए भी 360000 रुपए मांगे गए हैं. यह भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार है, जो बिक्री के लिए गोवा में अवेलेबल है. यह 2017 मॉडल की कार है और 196858 KM चल चुकी है.

इसे भी पढ़े: अब पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह दौड़ेगी Hero की ये शानदार बाइक, तगड़े इंजन के साथ फीचर्स उड़ा देंगे होश

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story