Citroen C3 Aircross: 27 अप्रैल को गर्दा उड़ाने आ रही नई सी3 एयरक्रॉस, Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

 
Citroen C3 Aircross: 27 अप्रैल को गर्दा उड़ाने आ रही नई सी3 एयरक्रॉस, Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

Citroen C3 Aircross: Citroen India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन एसयूवी को पेश करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई सी3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) को इसी महीने 27 अप्रैल 2023 को पेश करने जा रही है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी देगी. ये एक 7 सीटर लेआउट के साथ पेश की जा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Citroen C3 Aircross Features

नई सीट्रोन कार में कंपनी एक छोटा केबिन दे सकती है. यह C3 हैचबैक के साथ स्विचगियर साझा करेगी. इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C3 Aircross Powertrain

नई Citroen C3 Aircross में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 110 बीएचपी का पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम होगा. इस इंजन के साथ दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जा सकते हैं.

Citroen C3 Aircross Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 8 से 12 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Citroen eC3 फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज देने वाली आ गई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं फीचर्स

Tags

Share this story