Citroen C3 Aircross: Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देती है सीट्रोन की नई 7 सीटर कार, जानें क्या है खास

 
Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross: सीट्रोन इंडिया (Citroen India) ने हालही में अपनी एक नई 7 सीटर कार Citroen C3 Aircross को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही लाजवाब फीचर्स भी प्रदान कराया गया है. वहीं ये एक बेहतरीन फैमली कार मानी जाती है. इसके अलावा सीट्रोन ने अपनी इस कार को यू, प्लस और मैक्स जैसे तीन ट्रिम में बाजार में उतारा है. अब ये कार 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है.

Citroen C3 Aircross Engine

आपको बता दें कि सीट्रोन ने अपनी नई 7 सीटर कार सी3 एयरक्रॉस में एक 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 110 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 18.5 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C3 Aircross Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो सीट्रोन ने इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मैनुअल एसी, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं.

Citroen C3 Aircross Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीट्रोन ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 12.54 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई कार मारुति सुजुकी एर्टीगा को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. ऐसे में अब मारुति एर्टीगा के बाद ये एक बेहतरीन फैमली कार बनकर मार्केट में उभर सकती है.

 

यह भी पढ़ेंHyundai Exter जबरदस्त माईलेज और धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस है हुंडई की ये क्यूट कार, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story