Citroen eC3: फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज देने वाली आ गई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं फीचर्स

 
Citroen eC3: फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज देने वाली आ गई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं फीचर्स

Citroen eC3: बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के बाद अब चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. Citroen ने हालही में eC3 इलेक्ट्रिक कार पेश की है. ये कार आपके बजट में एकदम फिट बैठेगी और आपके रोज के पेट्रोल और डीजल के पैसे भी बचाएगी. अगर आप Citroen eC3 को रोजाना 150 किमी चलाते हैं तो आप 5 सालों में लगभग 15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. फिलहाल इस कार की बुकिंग को ऑनलाइन कंपनी की साइट या फिर शोरूम पर जाकर भी किया जा सकता है. यह ईवी 29.2 kWh बैटरी के साथ आती है. इस ईवी में ड्राइविंग के लिए स्टैंडर्ड और ईको मोड मिलते हैं.

E-C3 को किसी भी 15amp प्लग प्वाइंट से 10 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट्स का समय लगता है. वहीं डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट्स का समय लगता है. यह ईवी सिर्फ 6.8 सेकेंड्स में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Citroen eC3 की क्या है कीमत

इलेक्ट्रिक कार eC3 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को ऑनलाइन 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. अगर आप Citroen eC3 को रोजाना 150 किमी चलाते हैं तो आप 5 सालों में लगभग 15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.

रेंज की बात की जाए तो यह ईवी फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है. Citroen eC3 में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो कि 57Ps की पावर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करती है. अगर आप Citroen eC3 को रोजाना 150 किमी चलाते हैं तो आप 5 सालों में लगभग 15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Comfortable Seats Cars: थकावट नहीं आने देंगी ये बेहतरीन कारें, अब गर्मी में मिलेगा ड्राइविंग का मजा, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story