{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Citroen New Car: सीट्रोन की नई कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, धांसू फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें कितनी होगी कीमत

 

Citroen New Car: सीट्रोन कि कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि Citroen अपनी C3 के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है और जल्द ही इसे मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके साथ ही इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

Citroen New Car C3

आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही Citroen सी3 के नए वैरिएंट को भी ऑफर कर सकती है. मौजूदा समय में कंपनी सी3 के सिर्फ दो वैरिएंट ऑफर करती है, जिनमें लाइव और फील शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सी3 के नए वैरिएंट में कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स को जोड़ सकती है, जो मौजूदा दो वैरिएंट्स में नहीं मिलते.

New Citroen C3 Features

Image Credit- Citroen

कंपनी अपनी इस नई कार में कुछ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इनमें पावर्ड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, छह एयरबैग्स, रियर कैमरा और रियर वाइपर के साथ वॉशर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा सिट्रॉएन सी3 में वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. आगे और पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए USB फास्ट चार्जर, मैनुअल एसी, प्लेन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 4 स्पीकर्स सी3 में मिलते हैं.

Citroen New Car C3 Engine

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रॉएन सी3 में कंपनी की ओर से दो इंजन विकल्प दिए जाते हैं. इनमें पहला विकल्प 1.2-लीटर इंजन का है जो नैचुरल एस्पिरेटिड है. इस इंजन से कार को 80 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. वहीं दूसेर विकल्प के तौर पर कंपनी की ओर से सी3 में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑफर किया जाता है. इस इंजन से सी3 को 109 बीएचपी की ताकत और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. गियरबॉक्स में भी फाइव स्पीड मैनुअल और छह स्पीड मैनुअल शामिल के विकल्प मिलते हैं.

New C3 Price

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी सीट्रोन सी3 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 5.88 लाख रुपए रखी है. अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी नई सीट्रोन सी3 को इससे कुछ ज्यादा कीमत में भारतीय मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात कि कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Citroen ने बाजार में बनाया अपना दबदबा, मारुति, टाटा को पीछे छोड़ बनी लोगों की पहली पसंद

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट