{"vars":{"id": "109282:4689"}}

CNG Car Care Tips: सावधान! ठंड के मौसम में नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो हो सकता है भारी नुक्सान

 

अगर आपके पास भी CNG कार है तो यह खबर आपके लिए ही है, असल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके आने वाली प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं.

धीरे धीरे सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इस मौसम में गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बहुत सारी प्रॉब्लम्स भी उत्पन्न होने लगती हैं । अधिकतर गाड़ी चलाने वाले लोगों को कई प्रकार की प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ती हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत CNG कार चलाने वाले लोगों को होती है, क्योंकि सर्दी में फ्यूल टैंक में भरी सीएनजी गैस बहुत ठंडी के कारण टैंक के अंदर ही जम जाता है जिससे गाड़ी को स्टार्ट करने में बहुत दिक्कते होती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक CNG कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए।

ठंड के मौसम में काफ़ी दिक्कत न हो इसके लिए आपको हमेशा अपने CNG टैंक को फुल रखना होगा, या कम से कम आधे से ज्यादा रखना चाहिए, इससे आपकी गाड़ी में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी और साथ ही ज्यादा माइलेज भी मिलेगा आपको ।

ज़रूरी क्यों है फुल टैंक रखना

अधिक ठंड और और हवा में नमी के कारण धीरे धीरे टैंक में हवा इकठ्ठी ही होने लगती है। इसमें जैसे ही गाड़ी को आप स्टार्ट किया करते है तो उसमे हवा में मौजूद पानी भी गर्म होकर पिघलने लगता है और लिक्विड CNG के साथ मिश्रण होने लगता है, जिससे कार के फ्यूल पंप में दिक्कत आ सकती है। यह गाड़ी के इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकता है और आपको कार से कम माइलेज भी मिलने लग सकती है ।

सुरक्षा के लिहाज से भी है जरुरी

सर्दी के मौसम में कार में CNG टैंक को फुल रखना समझदारी का काम होता है। ठंड में कभी कभार अधिक मौसम खराब होने पर लंबा जाम लग जाता है, ऐसे में फुल टैंक CNG को जमने नहीं देता है और हमेशा गर्म करता है, जिससे आपको बीच रास्ते में किसी प्रॉब्लम को फेस नहीं करना पड़ता है ।

इसे भी पढ़िए : Royal Enfield Super Meteor: अब बाइक बताएगी ट्रिप का रास्ता, ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम लगाता है बाइक में चार चांद, जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़िए : Electric Scooters: इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में है कमाल की रेंज, मिनटों में हो जाते हैं चार्ज, जानें कितनी है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट