{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai की इस कार का सीएनजी वैरियंट हुआ लॉन्च, गजब के फीचर्स अब देगी इतना शानदार माईलेज, अभी जानें कीमत

 

Hyundai ने मार्केट में अपनी इस शानदार कार का सीएनजी वैरियंट पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. क्योंकि कंपनी ने इसे कुछ छोटे बदलाव भी किए हैं. साथ ही आपको बता दें कि अब ये कार आपको बेहतरीन माईलेज भी देगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी शानदार कार Hyundai Aura का CNG वर्जन भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसके बाद से ही अब इस कार को लेने कि काफी होड़ भी मार्केट में दिखाई दे रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 9 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही अब ये कार आपको 30 से ज्यादा का माईलेज भी देगी.

इतने धांसू फीचर्स से लैस है Hyundai Aura

आपको बता दें कि Hyundai Aura CNG अब दो ट्रिम्स - S और SX में उपलब्ध है. SX ट्रिम एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं. 

Image Credit- Hyundai

Aura CNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी मोड पर चलने पर 6,000 rpm पर 68 BHP और 4,000 rpm पर 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. AMT सिर्फ पेट्रोल मॉडल में मिलता है. 

Aura सीएनजी का एक हायर-स्पेक ट्रिम में आना ह्यूंदै कार प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि यह कार ग्रीन क्रेडेंशियल्स के साथ बहुत ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. अपने सेगमेंट में Hyundai Aura CNG का मुकाबला Tata Tigor iCNG और Maruti Suzuki Dzire CNG जैसी कारों से है.

यह भी पढ़ें: अब गलत Parking की फोटो भेजने वाले को मिलेंगे 500 रुपए, सरकार ला रही ये नया नियम, जानें फुल डिटेल्स