{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai की इस कार का सीएनजी वैरिएंट हुआ लॉन्च, अब और भी बेहतरीन माईलेज का उठाएं मजा, कीमत है मात्र इतनी

 

Hyundai ने अपनी इस बेहतरीन कार का सीएनजी वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी Grand i10 Nios का CNG वैरिएंट भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. जिसके बाद से ही इस कार कि मार्केट में काफी चर्चाएं शुरु हो गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार का माईलेज अब और भी बेहतरीन हो गया है. कंपनी के अनुसार अब ये आपको करीब एक किलो में 30 किमी से भी ज्यादा की सैर करा सकती है.

ये है Hyundai की नई कार

आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios के इरा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए, मैग्ना की कीमत 6.09 लाख रुपए, मैग्ना कॉर्पोरेट की कीमत 6.29 लाख रुपए, स्पोर्ज की कीमत 6.78 लाख रुपए, एस्टा की कीमत 7.53 लाख रुपए.

Image Credit- Hyundai

मैग्ना AMT की कीमत 6.78 लाख रुपए, मैग्ना कॉर्पोरेट AMT की कीमत 6.98 लाख रुपए, स्पोर्ज AMT की कीमत 7.39 लाख रुपए, एस्टा AMT की कीमत 8.02 लाख रुपए, मैग्ना CNG की कीमत 7.17 लाख रुपए, स्पोर्ज CNG की कीमत 7.70 लाख रुपए, एस्टा CNG की कीमत 8.46 लाख रुपए और स्पोर्ज टर्बो 1.0 की कीमत 7.99 लाख रुपए है.

स्पोर्ज CNG वैरिएंट की तुलना में एस्टा CNG में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर क्रोम गार्निश और रियर वॉशर और वाइपर जैसे एक्स्ट्रा फीचर मिलते हैं. अंदर की तरफ, एस्टा CNG में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, फ्रंट पावर आउटलेट, वायरलेस चार्जिंग, USB पोर्ट और ग्लोव बॉक्स कूलिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Hero के इस जबरदस्त स्कूटर ने कर दी सबकी छुट्टी, बेहतरीन माईलेज के साथ कीमत भी है चौकाने वाली, अभी जानें डिटेल्स