Colour Changing Car: पलक झपकते ही बदल देती है रंग! 32 रंग बदलती हैं ये धांसू गाड़ी, जानें डिटेल्स

 
Colour Changing Car: पलक झपकते ही बदल देती है रंग! 32 रंग बदलती हैं ये धांसू गाड़ी, जानें डिटेल्स

BMW i-Vision Dee Colour Changing Car: वाहन निर्माता कंपनियां कम्पीटिशन के चलते एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स की पेशकश करने में लगी हुई है. इसी के चलते दिग्गज जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दुनिया की पहली रंग बदलने वाली इलेक्ट्रिक कार आई-विजन डीईई को पेश है. जिसे 32 अलग-अलग कलर के साथ प्रयोग किया जा सकता है.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023

बीएमडब्ल्यू ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 (CSE 2023) में पिछले साल की तरह इस वर्ष भी, अपनी 32 रंग बदलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी को डिस्प्ले किया.

कार कैसे बदलती है रंग

आई-विजन डीईई बीएमडब्ल्यू की कांसेप्ट गाड़ी है. जिसे कंपनी ने Less is More टैगलाइन के साथ डिस्प्ले किया है. इस गाड़ी में रंग बदलने के लिए 240 ई-इंक पैनल का प्रयोग किया गया है. जो बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 32 रंग बदलने की सुविधा देते हैं.

WhatsApp Group Join Now

BMW i-Vision Dee: पावर रेंज

जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू आई-विजन डीईई 32 कलर बदलने के साथ-साथ फुल चार्ज 500 से 700 km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है. इस गाड़ी की चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर का प्रयोग कर सकती है. जिससे गाड़ी को कम समय में ज्यादा चार्ज किया जा सकेगा.

BMW i-Vision Dee: केबिन फीचर्स

रंग बदलने वाली इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी में फुल टच स्क्रीन डैशबोर्ड के साथ, हाईटेक फीचर वाला बड़ा सा लग्जरी केबिन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें बड़े साइज का हेड अप डिस्प्ले, 16 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AI, वॉयस कमांड, जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

BMW i-Vision Dee: कीमत

अभी इस गाड़ी की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू अपनी इस टेक्नोलॉजी वाली कार को 2025 तक बाजार में उतार सकती है.

इसे भी पढ़े: मौज आ गई! अब बिना रोड टैक्स भरे अपना बना लें Hyundai Creta, कीमत देख मुँह में आ जाएगा पानी, जल्द जानें ऑफर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story