धांसू ट्रिक: अब कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार, 1 हजार से भी कम आएगा खर्चा, बस करना होगा ये काम

 
धांसू ट्रिक: अब कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार, 1 हजार से भी कम आएगा खर्चा, बस करना होगा ये काम

कार तो आजकल लगभग हर किसी के पास है लेकिन उसकी सुरक्षा भी जरूरी है. देश में कार चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ रही है ऐसे में अपनी कार की सुरक्षा बहुत जरुरी है. आज हम आपको बताएंगे कि, अपनी कार को चोरी होने से कैसे बचाएं और कार की सुरक्षा कैसे करें. आइए जानते हैं.

आज हम आपको ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिसको आप लगाकर अपनी कार की सुरक्षा को काफी बढा सकते हैं इस डिवाइस को लगाने के बाद आप कार को कहीं भी पार्क करके आराम से कहीं भी जा सकते हैं और अपना काम निपटा सकते हैं. आइए जानते हैं Anti Theft Device के बारे में..

WhatsApp Group Join Now

Gear Lock

अपनी कार की सुरक्षा के लिए Gear Lock बहुत जरूरी है गियर लॉक आपकी कार के गियर लॉक को बैक साइड में बंद कर देता है जिससे चोरी होने के चांस बिल्कुल कम हो जाते हैं. ये डिवाइस कार के गियर लिवर को या तो रिवर्स गियर की स्थिति में या गियर वाली स्थिति में लॉक कर देता है ताकि चोर अगर आपकी कार में प्रवेश भी कर लें तो गियर लॉक होने के कारण चोर कार को ड्राइव नहीं कर पाएंगे. Gear Lock को आप मार्केट से 1,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं.

Steering Wheel Lock

Steering Wheel Lock भी एक अच्छा डिवाइस है ये 360 डिग्री घूमने में सक्षम होता है इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि, जैसे ही कोई व्यक्ति लॉक लगाने के बाद स्टीयरिंग को छूने की कोशिश करता है तो तुरंत कार का हॉर्न बजने लगता है. बाजार में इस स्टीयरिंग व्हील लॉक की कीमत लगभग 1,000 रुपये है.

Clutch Lock

क्लच लॉक भी एक बढिया ऑप्शन है इस लॉक के बारे में फिलहाल ज्यादा लोग नहीं जानते हैं लेकिन सेफ्टी के लिए यह लॉक बहुत जरूरी है. ये लॉक स्टील का बना होता है और इसका वजन लगभग 999 ग्राम है. ग्राहक इस क्लच लॉक को बाजार से 1,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढें: Best Electric Bike: ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 इलेक्ट्रिक बाइक, देती है 220KM की रेंज, देखिए लिस्ट

Tags

Share this story