पेट्रोल कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है डीजल कारें, लेकिन कैसे? यहां जानिए सारी डिटेल्स

 
पेट्रोल कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है डीजल कारें, लेकिन कैसे? यहां जानिए सारी डिटेल्स

अच्छे माइलेज वाली गाड़ी तो हर किसी को चाहिए, तभी तो हम जब भी कोई नई गाड़ी लेते हैं तो सबसे पहले उसका माइलेज देखते हैं. लेकिन जब नई गाड़ी लेने की सोचते हैं तो कन्फ्यूजन होता है कि पेट्रोल कार लें या फिर डीजल. लेकिन पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा माइलेज देती है. अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि, पेट्रोल के मुकाबले डीजल काफी महंगा है तो ये कैसे संभव है. आइए जानते हैं डिटेल्स..

आपको बता दें कि, पेट्रोल फ्यूल के मुकाबले डीजल फ्यूल में ज्यादा पावर होता है लेकिन कैसे? तो आपको बता दें कि, डीजल फ्यूल में 38.6 मेगा जूल्स की पावर होती है जबकि, पेट्रोल फ्यूल में 34.8 मेगा जूल्स की पावर होती है. मेगा जूल्स नहीं समझे तो आपको बता दें कि, मेगा जूल्स ऊर्जा मापने की एक यूनिट होती है जिससे ऊर्जा को मापा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि, पेट्रोल की तुलना में डीजल कम ज्वलनशील होता है इसलिए डीजल इंजन में ज्यादा देर तक रहता है. डीजल इंजन के हाई रेशियो में एयर कंप्रेस होता है डीजल इंजन में करीब 18:1 या 21:1 का रेशियो होता है जब एयर कंप्रेस होती है तो हीट जनरेट होती है. जब सिलेंडर के अंदर का तापमान 210 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चला जाता है तो सिलेंडर में कम मात्रा में डीजल स्प्रै होता है फिर इंजन में इग्निस जनरेट होता है जिसके कारण पेट्रोल की तुलना में डीजल फ्यूल की कम खपत होती है. डीजल इंजन के सिलेंडर में इधन को स्प्रै किया जाता है बता दें कि, डीजल की बर्निंग टाइम कैपेसिटी बेहतर होती है डीजल पेट्रोल की तुलना में लंबे समय तक बर्न होता रहता है जिसके कारण डीजल इंजन उच्च RPM रेंज तक पहुंच नहीं पाता है लेकिन फिर भी पेट्रोल की तुलना में डीजल इंजन ज्यादा माइलेज देता है.

डीजल कारें ज्यादा माइलेज तो देती है लेकिन डीजल कारों के मुकाबले पेट्रोल कारों का मेंटेनेंस, लाइफ और पिकअप अच्छा माना जाता है.

यह भी पढें: सिर्फ 50,000 रुपये देकर घर ले जाएं Celerio CNG, जानिए कितनी होगी EMI और कैसे मिलेंगे फीचर्स

Tags

Share this story