Diesel Cars: ये हैं देश की सबसे बेहतरीन डीजल गाड़ियां, धांसू माईलेज के साथ स्टाइलिश लुक के लोग हुए फैन, जानें कीमत

 
Diesel Cars: ये हैं देश की सबसे बेहतरीन डीजल गाड़ियां, धांसू माईलेज के साथ स्टाइलिश लुक के लोग हुए फैन, जानें कीमत

Diesel Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में कई बेहतरीन डीजल कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन लुक्स के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि ये शानदार गाड़ियां आपको सेकेंड हैंड गाड़ियों में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Cars24 पर देखने को मिल जाएंगी.

Diesel Cars

आपको बता दें कि 2017 Ford Ecosport 1.5 के लिए 5,07,000 रुपए मांगे गए हैं. यह कार 1,07,173 km चल चुकी है. यह डीजल इंजन की कार है. इसका नंबर DL-12 से शुरू होता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार बिक्री के लिए नोएडा में है.

Diesel Cars: ये हैं देश की सबसे बेहतरीन डीजल गाड़ियां, धांसू माईलेज के साथ स्टाइलिश लुक के लोग हुए फैन, जानें कीमत
Image Credit- Ford

Maruti Suzuki Baleno

अब आपको बता दें कि 2018 Maruti Baleno के लिए 5,37,000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार 78,554 km चल चुकी है. यह डीजल इंजन की फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह कार भी बिक्री के लिए नोएडा में है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Dzire

आपको बता दें 2017 Maruti Dzire के लिए 5,64,000 रुपए मांगे गए हैं. यह कार 87,131 km चल चुकी है. डीजल इंजन की यह कार भी फर्स्ट ओनर है और इसका नंबर भी DL-8C से ही शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में है. इसके साथ आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू माईलेज भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CNG Cars महज इतनी सी कीमत में घर ले आएं ये शानदार सीएनजी गाड़ियां, जबरदस्त माईलेज के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story