Dio H-SMART: H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ Honda ने पेश की नई स्कूटर, मिलेगी स्मार्ट-Key, जानिए कीमत

 
Dio H-SMART: H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ Honda ने पेश की नई स्कूटर, मिलेगी स्मार्ट-Key, जानिए कीमत

Dio H-SMART: अगर आप नई स्कूटर खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो आपके लिए होंडा बढ़िया टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ डीओ एच-स्मार्ट स्कूटर लेकर आया है. भारत में ये टू व्हीलर पेश किया गया है. अगर आप स्पोर्टी लुक में एक बढ़िया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा स्मार्ट को भी इसी टेक्नोलॉजी में पेश किया था. स्कूटर में स्मार्टसेफ भी मिलता है, जो Smart Key के दूर होते ही वाहन को ऑटोमैटिक लॉक कर देता है. स्मार्टस्टार्ट फीचर की मदद से चालक महज एक बटन के दबाते ही स्कूटर को स्टार्ट कर सकता है.

कंपनी के H-Smart टेक्नोलॉजी में एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है जो कि आपके स्कूटर को सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है. नए Dio H-Smart को ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ODD-2) के तहत तैयार किया गया है. स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइज़र फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और Smart-Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.

WhatsApp Group Join Now

Dio H-SMART की क्या है कीमत

H-Smart वेरिएंट की शुरुआती कीमत 77,712 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. वहीं नए इंजन वाले DIO STD-OBD2 वेरिएंट की कीमत 70,211 रुपये रखी गई है. इसमें काफी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिसके कारण यह युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं. H Smart फीचर के साथ यह अब एक्टिवा लेवल की स्कूटर बन चुकी है.

Honda Dio स्कूटर में कंपनी ने न केवल नए फीचर्स को शामिल किया है, बल्कि इसके इंजन को नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है. इसके पावर की तो इसमें 109CC का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है यह इंजन स्प्लेंडर जितना पावर जनरेट करता है. स्कूटर की माइलेज भी काफी ज्यादा अच्छी है इसीलिए यह आम आदमी के लिए पहली पसंद बन सकती है.

इसे भी पढ़ें: Honda Elevate: एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च हुई होंडा SUV एलिवेट, जानिए खासियत

Tags

Share this story